हरियाणा के चरखी दादरी जिले के चांदवास गांव में बीती रात एक बड़ी कार्रवाई में सीबीआई (CBI) ने छापा मारकर एक रिटायर्ड कर्नल को 22 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई देर रात करीब 11 बजे के आसपास की गई, जब सीबीआई की 22 सदस्यीय टीम गांव पहुंची और अचानक छापा मारा।
रिटायर्ड कर्नल पर आरोप है कि उसने एक निजी अस्पताल से ECHS (Ex-Servicemen Contributory Health Scheme) पैनल में शामिल करने के बदले में मोटी रकम की मांग की थी। अस्पताल प्रबंधन द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर सीबीआई ने जाल बिछाया और रिश्वत की रकम लेते ही कर्नल को धर दबोचा।
पूरी कार्रवाई चंडीगढ़ सीबीआई के इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार की अगुवाई में की गई। टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद चरखी दादरी के बाढ़ड़ा थाने में लाकर पूछताछ शुरू की। अभी तक इस पूरे मामले को लेकर सीबीआई की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, देर रात गांव में भारी संख्या में पुलिस और सीबीआई कर्मियों की मौजूदगी की घटना की चर्चा जोरों पर है और लोग इस कार्रवाई को लेकर हैरान हैं।
बताया जा रहा है कि आरोपी कर्नल सेना से कुछ साल पहले रिटायर हुआ था और वर्तमान में प्राइवेट सेक्टर से जुड़ा हुआ था। सीबीआई टीम उससे पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें