हरियाणा में आंगनबाड़ी वर्कर और हेल्पर के खाली पड़े पदों को भरने की जल्द ही प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आंगनबाड़ी वर्कर और हेल्पर के खाली पड़े 7,005 पदों को भरने की मंजूरी दे दी है। आंगनबाड़ी वर्करों के 25,962 पदों में से 2,549 और हेल्परों के 25,450 पदों में से 4,439 पद खाली पड़े हैं।
विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक पूजा चौधरी ने सरकार से पूछा था कि , प्ले-वे में हेल्परों, वर्करों और सुपरवाइजरों की जिलेवार पदों की मंजूरी और वर्तमान में संख्या कितनी है। खाली पदों को कब तक भरे जाने की संभावना है। इस पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने जल्द खाली पदों को भरने की बता कही थी।
महिला एवं बाल विकास विभाग में आंगनबाड़ी वर्करों और हेल्परों के खाली
पदों को भरने का प्रस्ताव विभाग के पास काफी समय से विचाराधीन था। भारत सरकार के
अगस्त 2022 के दिशा-निर्देशों के मद्देनजर, नियुक्ति के लिए
सिलेक्शन क्राइटेरिया के कारण भर्ती प्रक्रिया अटकी रही। अब सरकार इसे शुरू करने
जा रही है। हालांकि यह फैसला नहीं हुआ है कि ये भर्ती जिला स्तर पर होगी या प्रदेश
स्तर पर।
आंगनबाड़ी वर्करों को 14,750
मानदेय मिल रहा
महिला एवं बाल विकास विभाग के अनुसार,
10
वर्ष से अधिक अनुभव वाली आंगनबाड़ी वर्करों को वर्तमान में 14,750
रुपए मानदेय मिल रहा है। 10 वर्ष से कम अनुभव वाली आंगनबाड़ी
वर्करों को 13,250 रुपए मानदेय दिया जा रहा है। इसके अलावा,
आंगनबाड़ी
हेल्परों को 7,900 रुपए मानदेय दिया जा रहा है।
वेटिंग लिस्ट वाले डॉक्टर भी जॉइन करेंगे
हरियाणा में 777 डॉक्टरों में से 531 डॉक्टरों ने जॉइन किया था। वेटिंग लिस्ट में बचे हुए डॉक्टरों को अब मौका दिया जाएगा। जल्द ही नए डॉक्टर जॉइन करेंगे। अब तक राज्य में 200 डॉक्टरों की बायोमेट्रिक और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम पूरा हो चुका है।
एक टिप्पणी भेजें