हरियाणा में चलती कार में लगी आग

 



हरियाणा के जींद (जुलाना) एनएच 352 पर जुलाना के शनि मंदिर के समीप सोमवार दोपहर अचानक एक चलती कार में आग लग गई। इस दौरान चालक से बड़ी सूझबूझ से अपनी जान बचाई और पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। लेकिन जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, तक तक आग ने कार का काम तमाम कर दिया। 



गाड़ी चालक रोहतक निवासी कपिल चावला ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वह अपनी डस्टर कार में सवार होकर रोहतक से जींद की ओर जा रहा था। जब वह जुलाना के शनिदेव मंदिर के पास पहुृंचा तो उसे कार से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। उसने तुंरत ही स्थिति को भांप लिया और वह गाड़ी से नीचे उतरकर दूर चला गया। 



इसी दौरान कार में अचानक भयंकर आग लग गई और कार धूं धूं कर जलने लगी। उसने घटना की सूचना डायल 112 और फायर ब्रिगेड को दी गई। कपिल चावला ने आरोप लगाया कि फायर ब्रिगेड कर्मियों की बड़ी लापरवाही है, क्योंकि सूचना देने के करीब 30 मिनट बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। 



जबकि घटनास्थल से जुलाना के अग्निशमन केंद्र की दूरी मात्र पांच किलोमीटर बताई जाती है। पीड़ित कपिल चावला ने मामले की जांच की मांग की है।

Post a Comment

और नया पुराने