sirsa news savera samachar । हरियाणा के सिरसा जिले के बड़े गांव में शुमार गांव जमाल में इस समय भयंकर पानी की किल्लत चल रही है। ग्रामीण महिलाओं ने गांव के जल घर में बनी डिग्गियों से पानी के टैंकर भरने का विरोध किया है।
विरोध स्वरूप ग्रामीण महिलाओं ने जल घर के मेन गेट पर ताला जड़ दिया। बाद में टैंकर चालको द्वारा जलघर की डिग्गी से टैंकर नहीं भरने का आश्वासन देने के बाद ताला खोला गया और 3 घंटे बाद जलघर से टैंकरों को बाहर जाने दिया गया।
जमाल जल घर पर ताला लगाने के बाद सुमित्रा, सरोज, रोशनी, ममता सहित कृष्ण बैनीवाल, देवीलाल खिचड़ ,मांगेराम सरोहा, मांगेराम ने बताया कि पिछले दिनों नहर में पानी आने के बाद जमाल जलघर की चार डिग्गियों में से दो डिग्गियां पानी से भरी गई है।
उन्होंने बताया कि अभी गांव में जल घर से पानी सप्लाई भी शुरू नहीं किया गया है और इसी दौरान टैंकर चालक डिग्गियों से पानी भरकर प्रति टैंकर के हिसाब से 700 से 800 रुपए वसूल रहे हैं।
ऐसे में ग्रामीणों ने कहा कि टैंकर चालक डिग्गियों से पानी न उठाए। लेकिन बुधवार सुबह करीब दो दर्जन टैंकर गांव जमाल के जल घर में पानी उठाने लगे तो ग्रामीणों ने विरोध स्वरूप जल घर के मुख्य गेट का ताला लगा दिया और टैंकर चालकों को बाहर नहीं जाने दिया गया।
करीब 3 घंटे बाद टैंकर चालकों और ग्रामीण कि आपसी बातचीत में यह तय किया गया कि टैंकर चालक गांव के जल घर की डिग्गियों से पानी नहीं उठाएंगे और टैंकर चालकों ने भरे हुए टैंकर वापिस डिग्गी में डाल दिए। इसके बाद जल घर का ताला खोला गया और टैंकर चालकों को बाहर जाने दिया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि जल घर से पीने के पानी की सप्लाई जल्दी शुरू की जाए ताकि लोगों को पानी की कील्लत ना हो।
गौरतलब है कि सिरसा जिले के ऐलनाबाद हल्के के बड़े गांव में शुमार गांव जमाल में करीब 15000 की आबादी है। और पीने के पानी की किल्लत बनी हुई है।
ग्रामीणों को पीने का पानी टैंकरों से खरीदना पड़ रहा है। और ग्रामीण पेयजल की कमी से काफी परेशान है।
एक टिप्पणी भेजें