Haryana Olympic Games 2025: मीनू बेनीवाल की अगुवाई में इस साल होगी हरियाणा स्टेट गेम्स की भव्य वापसी, जल्द तय होगी तारीख

 


Haryana Olympic Games 2025: मीनू बेनीवाल की अगुवाई में इस साल होगी हरियाणा स्टेट गेम्स की भव्य वापसी, जल्द तय होगी तारीख

हरियाणा के खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य में करीब 15 साल बाद हरियाणा ओलंपिक गेम्स का आयोजन किया जाएगा। चैम्पियंस एक्वेटिक एकेडमी, बाहादुरगढ़ में हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन (एचओए) के अध्यक्ष मीनू बेनीवाल ने इस आयोजन की घोषणा की। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 में हरियाणा स्टेट गेम्स का भव्य आयोजन होगा और 30 मई तक इसकी तारीखें तय कर दी जाएंगी।



मीनू बेनीवाल ने तैराकी सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव और एचओए के उपाध्यक्ष अनिल खत्री की व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि चैम्पियंस एक्वेटिक एकेडमी में शानदार खेल सुविधाएं देखकर विश्वास बढ़ा है कि राज्य के खिलाड़ी आने वाले समय में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करेंगे।


15 साल बाद स्टेट गेम्स की वापसी

बेनीवाल ने कहा कि पिछले 15 वर्षों में राजनीतिक विवादों के चलते हरियाणा स्टेट गेम्स का आयोजन नहीं हो पाया था, जिससे खिलाड़ियों के भविष्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा। उन्होंने बताया कि यदि हर वर्ष ये खेल आयोजित होते, तो हजारों खिलाड़ी पदक जीतकर सरकारी नौकरियों के लिए पात्र बन सकते थे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस बार स्टेट गेम्स का आयोजन बेहद भव्य और सुनियोजित ढंग से किया जाएगा, ताकि खिलाड़ियों को सर्वोत्तम मंच प्रदान किया जा सके।


22 खेलों को मिलेगा प्रोत्साहन

हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन अब प्रदेश में 22 अलग-अलग खेलों को प्रोत्साहित करने की योजना बना रहा है। हर जिले में कम से कम एक खेल को गोद लेकर वहां संबंधित खेल की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इन सुविधाओं का रखरखाव संबंधित जिला खेल संघों की जिम्मेदारी होगी। बेनीवाल ने आगे बताया कि स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) की तर्ज पर हर जिले में एक "खेल उत्कृष्टता केंद्र" स्थापित किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर थर्ड-पार्टी के साथ करार भी किए जाएंगे ताकि खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण और संसाधन मिल सकें।


निर्विरोध चुनी गई एचओए की टीम

गौरतलब है कि हाल ही में एचओए के अध्यक्ष मीनू बेनीवाल सहित पूरी टीम निर्विरोध चुनी गई है। इस अवसर पर हरियाणा तैराकी संघ के सदस्य सुरेश जून, सुनील खत्री, सत्यनारायण शर्मा, बलवान, विकास खत्री, बलवान कादियान, वीरेंद्र बेनीवाल, सुंदर सिंह, हर्ष शर्मा और तैराकी कोच साई जाधव समेत कई खेलप्रेमी उपस्थित रहे। सभी ने आगामी हरियाणा ओलंपिक गेम्स के सफल आयोजन का संकल्प लिया।


Post a Comment

और नया पुराने