100 और 200 के नोट को लेकर आरबीआई ने बैंकों को दिया निर्देश
Reserve Bank of India: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) समय समय पर भारतीय मुद्रा को लेकर नए नए निर्देश जारी करती रहती है। इसी कड़ी में आईबीआई ने 100 रुपए और 200 रुपए को लेकर नया अपडेट दिया है। केंद्रीय बैंक ने बैंकों को निर्देश दिया कि वे एटीएम से 100 या 200 रुपए के नोटों की निकासी सुनिश्चित करें, ताकि जनता के लिए इन नोटों की उपलब्धता बढ़ाई जा सके। बैंकों और व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटर्स (WLAOs) को इस निर्देश को चरणबद्ध तरीके से लागू करना होगा।अब एटीएम से निकलेंगे 100 और 200 के नोट
आरबीआई ने एक पत्र जारी कहा है कि जनता की अक्सर उपयोग की जाने वाली मुद्रा के मूल्यवर्ग तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने के प्रयास के तहत, यह निर्णय लिया गया है। सभी बैंक और व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटर यह सुनिश्चित करें कि उनके एटीएम नियमित रूप से 100 रुपए और 200 रुपए के बैंकनोट जारी करें।
आरबीआई ने जारी की डेटलाइन
पत्र के अनुसार, 30 सितंबर 2025 तक, सभी एटीएम में से 75 प्रतिशत एटीएम में कम से कम एक कैसेट से 100 रुपए या 200 रुपए के नोट निकलने चाहिए। 31 मार्च 2026 तक, सभी एटीएम में से 90 प्रतिशत एटीएम से कम से कम एक कैसेट से 100 रुपए या 200 रुपए के नोट निकलने चाहिए।
1 मई से बदल जाएंगे एटीएम शुल्क के नियम
आपको बता दें कि 1 मई, 2025 से एटीएम ट्रांजैक्शन शुल्क के नियम में बदला होने जा रहा है। आरबीआई के मुताबिक, एक मई से ग्राहक हर महीने एक निश्चित संख्या में फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन कर पाएंगे। इसके तहत महानगरीय क्षेत्रों में तीन और गैर-महानगरीय क्षेत्रों में पांच ट्रांजैक्शन फ्री होंगे। इन ट्रांजैक्शन में वित्तीय और गैर-वित्तीय दोनों तरह की गतिविधियां शामिल हैं। मई की पहली तारीख से देश में एटीएम से फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट, अतिरिक्त ट्रांजैक्शन के लिए शुल्क और इंटरचेंज शुल्क में बदलाव होने जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें