राजकीय उच्च विद्यालय रुपाणा गंजा से 14 विधार्थियों ने हासिल की मेरिट, शक्कर मंदोरी निवासी दिव्या शर्मा व चंचल 461 अंकों के साथ संयुक्त रूप से स्कूल में रही प्रथम
चोपटा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा घोषित सेकेंडरी परीक्षा परिणाम में राजकीय उच्च विद्यालय रुपाणा गंजा ने गत वर्षो की भांति एक बार फिर से क्षेत्र में अपनी सफलता का लोहा मनवाया है।
अध्यापक राजकुमार कसवां ने बताया कि विद्यालय से कुल 30 बच्चों ने परीक्षा दी थी जिन में से 14 बच्चों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया है यानी हर दूसरा बच्चा मेरिट में आया है। विद्यालय में शक्कर मंदोरी निवासी दिव्या पुत्री रोहतास शर्मा व चंचल पुत्री राजकुमार 461 अंकों के साथ संयुक्त रूप से प्रथम रही।
वहीं शक्कर मंदोरी ही निवासी मनीषा पुत्री राजपाल सहारण 454 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही। रुपाणा बिश्नोईआन निवासी निशा पुत्री भाल सिंह 451 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही।
विद्यालय मुख्य अध्यापक कृष्ण कन्हैया ने सभी बच्चों उनके अभिभावकों व समस्त स्टाफ को शुभकामनाएं प्रेषित की है। और उत्तीर्ण होने वाले सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
एक टिप्पणी भेजें