ऐलनाबाद के विधायक भरत सिंह बैनीवाल ने हल्के के विकास के लिए सीएम से माँगा 150 करोड़ रुपए का बजट, चोपटा में लडकियों के कालेज सहित ये हैं मुख्य मांग

bharat singh beniwal 


हरियाणा के ऐलनाबाद से कांग्रेस विधायक भरत सिंह बैनीवाल सीएम नायब सिंह सैनी से चंडीगढ़ में जाकर मिलने पहुंचे और ऐलनाबाद हल्के के विकास के लिए सीएम निजी कोष से 150 करोड़ रुपए का बजट मांगा है। 



हल्के में पीने की पानी की समस्या, ड्रेन विस्तार, सड़कें, स्वास्थ्य एवं ढाणियों में बिजली की सुविधा, लड़कियों के लिए कॉलेज उपलब्ध करवाना है। इसको लेकर विधायक बैनीवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट डाली है, जिसमें लिखा है कि उन्होंने हल्के के विकास के लिए बजट राशि का आकलन किया है। इसको लेकर सीएम को मांगों का ज्ञापन भी सौंपा है।

 

हल्के की यह मांगें, जिनके लिए मांगा बजट

 

राजस्थान के साथ लगते ऐलनाबाद के विकास में पिछड़े ऐलनाबाद हल्के में पीने के पानी, सड़कों, सिंचाई, स्वास्थ्य व ढाणियों में बिजली की सुविधा मिल सकें।

ओटू हेड से जमाल न्यू मंगाला डायरेक्ट ड्रेन का विस्तार जमाल से लेकर जोगीवाला तक।

चोपटा क्षेत्र में लड़कियों के लिए कॉलेज का निर्माण।

हल्के के जिन गांवों में सेम की स्थिति, उसे दूर करना।

ऐलनाबाद व चोपटा क्षेत्र में खेल स्टेडियम का निर्माण।

सिंचाई पानी के लिए नए खाल या नाले, रिमॉडलिंग के करीब 70 करोड़ रुपए के एस्टीमेट काफी समय से पेंडिंग हैं, वो राशि स्वीकृत की जाए।

सिरसा से ऐलनाबाद, सिरसा से जमाल, सिरसा से भादरा रोड को चौड़ा करना।

घग्घर नदी के दोनों तरफ बने तटबंध पर चारकोल सड़क निर्माण।

ओटू हेड की खुदाई लंबे समय से नहीं हुई। पानी स्टोरेज के लिए खुदाई करवाना।

Post a Comment

और नया पुराने