हरियाणा रोडवेज की बस राजस्थान में दुर्घटनाग्रस्त,3 की मौत, 2 दर्जन से अधिक घायल

 


राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ के भाबरू थाना इलाके में आंतेला पुलिया के पास मंगलवार दोपहर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 2 महिलाओं समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत होने पर 4 लोगों को रेफर किया गया. हादसे में मृतकों की पहचान शाकिरा यूपी के बुलंदशहर, रजिया खातून बिहार के बेगूसराय व सुनील जैन के रूप में हुई है.प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरियाणा रोडवेज की यह बस सवारियों को लेकर जयपुर की ओर जा रही थी. भाबरू इलाके से गुजर रहे हाइवे स्थित आंतेला पुलिया के पास पहुंचने पर आगे चल रहे ट्रेलर से भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि बस के एक साइड का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं. वहीं करीब दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए. इस दौरान बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई और हाईवे पर जाम लग गया

Post a Comment

और नया पुराने