नाथुसरी कलां की बेटी प्रतिभा ने दशवीं की परीक्षा में 489 अंक हासिल किए, ग्रामीणों व परिजनों ने बांटे लड्डू



नाथुसरी कलां की बेटी प्रतिभा ने दशवीं की परीक्षा में 489 अंक हासिल किए, ग्रामीणों व परिजनों ने बांटे लड्डू,डॉक्टर बनना चाहती है प्रतिभा


चोपटा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में नाथुसरी कलां की बेटी प्रतिभा ने 489 अंकों से परीक्षा पास कर गांव का नाम रोशन किया है। बेटी की सफलता पर परीजनों व ग्रामीणों में खुशी का माहौल है और गांव में लड्डू बांटकर खुशी जताई।


यह जानकारी देते हुए प्रमोद कुमार भड़िया ने बताया कि प्रतिभा पुत्री बलबीर सिंह ने दसवीं की परीक्षा में 500 में से 489 अंक हासिल कर सफलता प्राप्त की है। 



उन्होंने बताया की बेटी की सफलता पर परिवार व गांव में खुशी का माहौल है। प्रतिभा बराच  स्कूल नाथुसरी चोपटा की छात्रा है। प्रतिभा के पिता अध्यापक हैं और मां गॄहणी है। 



प्रतिभा ने बताया कि वह डॉक्टर बनना चाहती है। प्रतिभा की सफलता पर खंड शिक्षा अधिकारी सतवीर सिंह गांव के सरपंच रीटा कासनिया ने बधाई दी है। परिजनों ने मिठाई बताकर खुशी का इजहार किया। 


इस मौके पर दादी कृष्णा देवी, मां सरला देवी, लूणाराम, कालूराम, अमर सिंह मास्टर, प्रमोद कुमार, पवन कुमार भड़िया सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। 



फोटो। गांव नाथूसरी कला की बेटी प्रतिभा की सफलता पर मिठाई बांटकर खुशी का इजहार करते हुए परिजन,

Post a Comment

और नया पुराने