राजकीय आईटीआई ITI नाथूसरी चौपटा में पर्यावरण दिवस पर स्वच्छता अभियान और प्रतियोगिताएं, प्रियंका व ज्योति रहीं अव्वल

 

ITI Nathusari Chopta 

राजकीय आईटीआई ITI नाथूसरी चौपटा में पर्यावरण दिवस पर स्वच्छता अभियान और प्रतियोगिताएं, प्रियंका व ज्योति रहीं अव्वल

ITI चोपटा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), नाथूसरी चौपटा में वीरवार को विश्व पर्यावरण दिवस पूरे उत्साह, समर्पण और भागीदारी के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विविध रचनात्मक गतिविधियों और जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनका उद्देश्य छात्रों और समुदाय में पर्यावरण संरक्षण के प्रति चेतना फैलाना रहा।

 

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जेएपीओ अमनदीप ने बताया कि यह आयोजन कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण निदेशालय, हरियाणा के निर्देशानुसार किया गया। कार्यक्रम में विभाग के सेवानिवृत्त डिप्टी डायरेक्टर बलवीर सिंह विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।

 

इस अवसर पर संस्थान में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। परिसर की सफाई करते हुए सभी ने स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाए रखने का संकल्प लिया।

 

पर्यावरण जागरूकता को बढ़ाने के लिए आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और पर्यावरण के प्रति समझ का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। इनमें:

 

निबंध प्रतियोगिता में आशुलिपि हिंदी ट्रेड की छात्रा प्रियंका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

 

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कॉस्मेटोलॉजी ट्रेड की ज्योति, आशु व दीप्ति की टीम को प्रथम पुरस्कार मिला।

 

भाषण प्रतियोगिता में भी प्रियंका ने अपनी प्रभावशाली प्रस्तुति से प्रथम स्थान हासिल किया।

 

विजेताओं को संस्थान प्रबंधन द्वारा पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इन प्रतियोगिताओं की थीम थी — "प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करना", जिस पर बच्चों ने सार्थक पोस्टर व भाषण प्रस्तुत किए, जिन्होंने उपस्थितजनों को गहराई से प्रभावित किया।

 

संस्थान के प्रधानाचार्य बुधराम कंबोज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि "पर्यावरण केवल प्राकृतिक संसाधनों का विषय नहीं, बल्कि यह हमारे जीवन का आधार है। ऐसे आयोजन छात्रों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी और सहभागिता की भावना जागृत करते हैं।" उन्होंने व्यक्तिगत और सामूहिक प्रयासों से पर्यावरण की रक्षा का आह्वान किया।

 

इस अवसर पर वर्ग अनुदेशक रामकुमार, मनमोहन सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया।

 

इस तरह राजकीय आईटीआई नाथूसरी चौपटा में आयोजित यह कार्यक्रम न केवल शैक्षणिक दृष्टिकोण से सफल रहा, बल्कि सामाजिक जागरूकता की दिशा में भी एक प्रेरक कदम साबित हुआ।

Post a Comment

और नया पुराने