नगराधीश ने समाधान शिविर में सुनी समस्याएं
sirsa news हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक
सोमवार व वीरवार को जिला व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा
है। इसी कड़ी में सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान
शिविर में नगराधीश यश मलिक ने आमजन की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को समाधान के
निर्देश दिए। जिला में आयोजित समाधान शिविरों में कुल 19 शिकायतें आई।
नगराधीश यश मलिक ने कहा कि सभी विभाग आमजन की समस्याओं का
समाधान प्राथमिकता के साथ तय समय में पूरा करें, ताकि आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले।
उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का समयबद्धता के साथ स्थाई समाधान हो, यही जिला प्रशासन की प्राथमिकता है, ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा प्रदेश
सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर की शिकायतों के शीघ्र
निपटान में तत्परता के साथ कार्य करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।
उपमंडल स्तर पर भी समाधान शिविर आयोजित कर लोगों की समस्याएं हल की जा रही है।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक सोमवार व वीरवार को सुबह 10 से 12 बजे तक जिला प्रशासन द्वारा आमजन की शिकायतों के निदान के लिए
जिला व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
एसडीएम अर्पित
संगल ने योग दिवस कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक
sirsa news डबवाली- एसडीएम अर्पित संगल ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय
योग दिवस के उपलक्ष्य में उपमंडल व खंड स्तर पर आयोजित होने वाले योग दिवस
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में योग दिवस की
तैयारियों व योग प्रोटोकॉल अभ्यास बारे दिशा-निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि 21 जून को उपमंडल व खंड स्तर पर योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया
जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की डयूटियां
लगाई गई है, वे पूरी कर्तव्य
निष्ठा के साथ निर्वहन करें। उन्होंने बताया कि 21 जून को डबवाली की मार्केट कमेटी बी-ब्लॉक में
सुबह छह बजे खंड स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि डबवाली में आयोजित उपमंडल व खंड स्तरीय योग
दिवस कार्यक्रम के लिए सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी प्रोटोकॉल योग प्रशिक्षण
में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर डीएसपी कपिल अहलावत, नायब तहसीलदार रवि कुमार भी मौजूद रहे।
राष्ट्रीय लोक
अदालत 12 जुलाई को
sirsa news सिरसा ।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा
आगामी 12 जुलाई को
राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालत में स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम
में केसों के निपटारे के लिए आवेदन किया जा सकता है।
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक
दंडाधिकारी प्रवेश सिंगला ने बताया कि इस लोक अदालत में कोई भी इच्छुक व्यक्ति
स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से अपने केसों के निपटारे के लिए आवेदन कर सकते
हैं। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में सुनाए गए फैसलों की भी उतनी ही अहमियत है
जितनी सामान्य अदालत में सुनाए गए फैसले की होती है और लोक अदालत में सुनाए गए
फैसले के खिलाफ अपील दायर नहीं की जा सकती। लोक अदालत में सस्ता और सुलभ न्याय
मिलता है।
sirsa news सिरसा ।हरियाणा राज्य जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के
निर्देशानुसार व जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुनीष जिंदिया के मार्गदर्शन में जिला
में चलाई जा रही कानूनी जागरूकता वैन सोमवार को गांव पंजुआना पहुंची। मोबाइल वैन
के माध्यम से पैनल अधिवक्ता शारदा सहारण व पैरालीगल वॉलिंटियर मंगतू राम ने आमजन
को कानूनी अधिकारों, कर्तव्यों व मुफ्त कानूनी सहायता योजना, हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी। जिला विधिक
सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रवेश सिंगला ने बताया कि
मोबाइल वैन के माध्यम से प्राधिकरण के संदेश ‘न्याय सबके लिए’ को ज्यादा से ज्यादा प्रचारित किया जा रहा है।
नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 व प्राधिकरण हेल्पलाइन नंबर 01666-247002 के बारे में प्रचार किया जा रहा है। यह वैन
गांव-गांव जाकर आने वाली 12 जुलाई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के बारे में भी आमजन
को जागरूक कर रही है। उन्होंने बताया कि जागरूकता शिविर में कृषि, समाज कल्याण, श्रम कल्याण, चुनाव व अन्य सरकारी-कल्याणकारी योजनाओं तथा
नालसा व हालसा की स्कीमों के बारे में भी जानकारी जन-जन तक पहुचाई जा रही है।
डायरिया रोको अभियान शुरू, स्वच्छता को लेकर किया जाएगा जागरूक
sirsa news सिरसा । जिला नागरिक
अस्पताल में सोमवार को डायरिया रोको अभियान 2025 का शुभारंभ किया गया। अभियान की शुरुआत प्रधान चिकित्सा अधिकारी
डॉ. पवन, एसएमओ डॉ.
सुभाष, डीआईओ डॉ.
रणजीत कंबोज और नोडल अधिकारी परिवार कल्याण डॉ. भारत भूषण मित्तल द्वारा संयुक्त
रूप से की गई। इस अवसर पर एसपीओ योगेश खन्ना, दर्शना, निर्मला और अनीता सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
डॉ. पवन और डॉ. रणजीत कंबोज ने बताया कि गर्मी और बरसात के मौसम
में डायरिया के मामले तेजी से बढ़ते हैं। इसी के मद्देनजऱ स्वास्थ्य विभाग द्वारा
16 जून से 31 जुलाई तक विशेष डायरिया रोको अभियान चलाया
जा रहा है। इस अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए घर-घर जाकर डायरिया से बचाव के
उपाय बताए जाएंगे। साथ ही बच्चों को ओआरएस के दो पैकेट और जिंक की 14 गोलियां मुफ्त में वितरित की जाएंगी। इस
अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों को डायरिया से बचाना और आमजन में स्वास्थ्य के
प्रति जागरूकता फैलाना है। विभाग द्वारा इस अभियान के लिए एक विशेष स्लोगन दिया
गया है ‘डायरिया की
रोकथाम, सफाई और ओआरएस
से रखें अपना ध्यान’ दिया गया है।
एसपीओ योगेश खन्ना ने बताया कि इस कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से
लागू करने के लिए सिविल सर्जन डॉ. एम.के. भादू ने निर्देश दिए हैं कि सभी
स्वास्थ्य केंद्रों में ओआरएस-जिंक कॉर्नर स्थापित किए जाएं, ताकि आमजन को इनकी जानकारी और उपलब्धता
सुनिश्चित की जा सके। साथ ही, आशा कार्यकर्ताओं को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वे घर-घर जाकर
ओआरएस का वितरण करें और लोगों को इसके सही उपयोग के बारे में जानकारी दें।
इसके अलावा स्कूलों में बच्चों को हाथ धोने के महत्व और
स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। आंगनवाड़ी केंद्रों, स्कूलों और गांवों में स्वच्छ जल के उपयोग
और सफाई बनाए रखने की जानकारी दी जाएगी, ताकि डायरिया जैसी बीमारियों से बच्चों की मृत्यु दर को कम किया
जा सके।
राज्य स्तरीय
बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय ट्रायल 18 जून को
sirsa news सिरसा खेल विभाग
हरियाणा द्वारा राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता (पुरुष एवं महिला)-2025 का आयोजन 27 जून से 29 जून तक जिला पंचकूला में किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने
वाले खिलाड़ियों के चयन के लिए जिला स्तरीय ट्रायल 18 जून को शहीद भगत सिंह खेल परिसर सिरसा में आयोजित
किया जाएगा।
जिला खेल अधिकारी जगदीप ने बताया कि प्रतिभागियों का चयन ट्रायल
के माध्यम से किया जाएगा। ट्रायल के दिन खिलाड़ियों का वजन प्रातः: 8:00 बजे से किया जाएगा। सभी खिलाड़ियों को
ट्रायल के समय अपने जिले से संबंधित दस्तावेज, जैसे रिहायशी प्रमाण पत्र एवं बिजली बिल/
ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट/ बैंक अकाउंट की प्रति अवश्य साथ लानी होगी। यह
प्रतियोगिता सीनियर स्तर की है, जिसमें महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों के लिए विभिन्न भार वर्गों
में मुकाबले होंगे।
उन्होंने बताया कि महिला सीनियर वर्ग के लिए वजन श्रेणियां 45-48 किलोग्राम, 51 किलोग्राम, 54 किलोग्राम, 57 किलोग्राम, 60 किलोग्राम, 65 किलोग्राम, 70 किलोग्राम, 75 किलोग्राम, 80 किलोग्राम एवं 80 प्लस किलोग्राम रहेगी। वहीं पुरुष सीनियर वर्ग के लिए वजन
श्रेणियां 47-50 किलोग्राम, 55 किलोग्राम, 60 किलोग्राम, 65 किलोग्राम, 70 किलोग्राम, 75 किलोग्राम, 80 किलोग्राम, 85 किलोग्राम, 90 किलोग्राम एवं 90 प्लस किलोग्राम रहेगी। जिला खेल अधिकारी ने सभी इच्छुक
प्रतिभागियों से अनुरोध किया है कि वे इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए निश्चित
समय पर खेल परिसर में पहुंचना सुनिश्चित करें।
एक टिप्पणी भेजें