तरकांवाली, शक्कर मंदोरी और शाहपुरिया के बीच सेम नाला में जलस्तर बढ़ा, ग्रामीण कचरा निकालने में जुटे



चोपटा। क्षेत्र  से गुजरने वाला हिसार घग्गर मल्टीपरपज ड्रेन सेमनाला में पानी की बढ़ती मात्रा के कारण गांव तरकांवाली, शक्कर मंदोरी और शाहपुरिया सहित कई गांवों में ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया है । इसके अलावा तरकांवाली के पास भी सेम नाले में जलस्तर बढ़ने से  ओवरफ्लो होने का अंदेशा छाया हुआ है ग्रामीण अपने स्तर पर सेमनाले से कचरा निकालने व  ट्रैक्टर से नाले के दोनों तरफ तट बांधने में जुट गए। स्थानीय प्रशासनिक अधिकारीयों को भी  किसानों ने यथा स्थिति से अवगत करवाया। उधर जलस्तर बढ़ने की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अमला भी सक्रिय हो गया है. गांव तरकांवाली के ग्रामीण रविन्द्र,.घनी राम, राममूर्ति, मोहन लाल, प्रेम कुमार, रोहताश ने बताया की सेम नाले में पानी क्षमता से अधिक आया तो टूट सकता है. इन्होने बताया की बारिश होने के कारण हिसार की  तरफ से पानी का बहाव भी बढ़ रहा है. जिससे जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जगह जगह कचरा भी पानी में अवरोधक बन रहा है. ग्रामीण पानी का बहाव जरी रखने के लिए अपने स्तर पर कचरा निकालने में लगे हुए है. इनका कहना है की अभी तक तो स्तिथि ठीक है लेकिन अगर और ज्यादा बारिश होती है या पीछे से पानी और ज्यादा आता है तो टूटने का खतरा बढ़ सकता है.

 

 

सेम नाला टूटने से आसपास के 20 गांवो को हो सकता है नुकसान

 

करीब 30 किलोमीटर लंबे सेम नाले टूटने से आसपास लगते नाथूसरी कलांशाहपुरियाशक्कर मंदोरीनहरानातरकावालीमाखोसरानीकैंरावाली लुदेसररुपाणाढुकड़ाबकरियां वालीगुड़िया खेड़ारुपावासरायपुरनिर्बाणमानक दीवान सहित कई गांवों में नुकसान हो सकता है.

 

 

चार साल पहले टूट गया था सेमनाला इन गाँवो में हुआ था फसलों को नुकसान

 

गांव दड़बाकलां के पास हिसार घग्गर ड्रेन यानी सेमनाला टूटा गया था । गांव गुड़ियाखेड़ा और बकरियांवाली के पास सेमनाला ओवरफ्लो होकर टूट गया था । गांव शक्कर मंदोरी के पास शाहपुरिया और के बीच में सेम नाले में करीब 20 फुट चौड़ी दरार आ गई थी जिससे वहां पर सैंकड़ों एकड़ में खड़ी ग्वारबाजरेनरमेकपास की फसल जलमग्न हो गई थी। सेम नाला के आसपास के करीब 20 गांवो में ग्रामीणों को काफी नुकसान हुआ है। बारिश से करीब 35000 एकड़ जमीन में खड़ी सावनी की फसल पूरी तरह से जलमग्न हो गईथी, कई गाँवो  की गलियों में पानी भरने से लोगों के घरों में पानी घुस गया था । सिरसा भादरा रोड पर नाथूसरी चौपटा और  दड़बा कला के बीच चौधरी देवीलाल पॉलिटेक्निकल के पास सेम नाला टूटने से सिरसा भादरा रोड को बंद करना पड़ा था ।

 

फोटो। गाँव तरकांवाली के पास से गुजरने वाले सेमनाले से कचरा निकलते ग्रामीण

 

 


Post a Comment

और नया पुराने