नाथूसरी चौपटा (सिरसा)। हरियाणा में CET परीक्षा 2025 के दूसरे दिन एक सराहनीय उदाहरण सामने आया, जब सरकार की हिदायतों के तहत दिव्यांग परीक्षार्थियों को विशेष सहयोग प्रदान किया गया। सिरसा जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार जिले के गांव रूपावास की रहने वाली सुमित्रा पत्नी पवन कुमार को बीडीपीओ कार्यालय नाथूसरी चौपटा की ओर से सरकारी गाड़ी में घर से परीक्षा केंद्र रानियां तक पहुंचाया गया।
इस सेवा के दौरान बीडीपीओ के
कार्यालय नाथुसरी चोपटा की गाड़ी से सुमित्रा को सुरक्षित परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया। सुमित्रा ने समय पर परीक्षा में भाग लिया और प्रशासन की इस सहायता के लिए आभार व्यक्त किया।
सरकारी निर्देशों के तहत किया गया विशेष प्रबंध
हरियाणा सरकार द्वारा पहले ही निर्देश दिए गए थे कि गंभीर रूप से दिव्यांग परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए प्रशासन विशेष गाड़ियों की व्यवस्था करेगा। इसी नीति के तहत सुमित्रा को भी यह सहायता प्रदान की गई।
परिजनों और सरपंच ने जताया आभार
सुमित्रा के परिजनों ने बताया कि यदि यह सरकारी सहायता नहीं मिलती, तो उनके लिए परीक्षा देना लगभग असंभव होता। गांव रुपावास के सरपंच उदय पाल ढिल्लों ने बीडीपीओ कार्यालय और गाड़ी चालक भंवर सिंह भाटी की प्रशंसा करते हुए प्रशासन का आभार व्यक्त किया।समाज के लिए प्रेरणा बनी पहल
यह उदाहरण इस बात को दर्शाता है कि सरकार और प्रशासन जब संवेदनशीलता के साथ काम करते हैं, तो कोई भी बाधा सफलता के मार्ग में नहीं आ सकती। इस पहल से अन्य विकलांग परीक्षार्थियों को भी प्रेरणा मिलेगी और प्रशासनिक सहयोग के प्रति विश्वास बढ़ेगा।
एक टिप्पणी भेजें