नाथूसरी चोपटा पंचायत समिति की बैठक आयोजित, बैठक में ये रहे प्रमुख मुद्दे



चोपटा। खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय नाथूसरी चोपटा में पंचायत समिति की आम बैठक का आयोजन किया गया। बीडीपीओ सार्थक श्रीवास्तव, पंचायत समिति चैयरमेन सूरजभान बुमरा, वाइस चेयरमैन मांगेराम पूनिया सहित सहित ब्लॉक समिति मेंबरों ने भाग लिया।  


विकास कार्यों के प्रस्ताव में सिंचाई के लिए पक्के खालों निर्माण व आरसीसी पाइपलाइन डलवाना, लाइब्रेरी में सुविधाए बढ़ाना, सार्वजनिक स्थानों पर शौचालय की व्यवस्था करना, गलियों का निर्माण सहित मुख्य मुद्दा रहे। बैठक में खंड के गांव में विकास कार्य करवाने के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए गए। पंचायत समिति सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव दिए।


बीडीपीओ कार्यालय नाथूसरी चोपटा में आयोजित बैठक में बीडीपीओ सार्थक श्रीवास्तव ने बताया कि खंड के 30 ब्लॉक समिति सदस्यों में से 27 सदस्यों ने बैठक में भाग लिया। इस दौरान सभी सदस्यों ने अपने क्षेत्र में विकास कार्य करवाने के लिए मांगों को सामने रखा। उन्होंने बताया कि बजट के हिसाब से विकास कार्यों को करवाया जाएगा। 



पंचायत समिति चैयरमेन सूरजभान बुमरा ने कहा कि सभी को साथ लेकर विकास कार्य करवाए जाएंगे। आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाएगा। 



उधर वाइस चेयरमैन मांगेराम ने कहा कि बैठक में कई प्रकार के विकास कार्यों की मांगे रखी गई। उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाने चाहिए। और सभी सदस्यों के क्षेत्रों में समान विकास को प्राथमिकता देनी चाहिए।  विकास कार्यों में भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पिछले कई दिनों से कुछ सदस्यों के विकास कार्य लटकाए जा रहे हैं। 



इस मौके पर एसडीओ विपिन, जेई धर्मवीर ने भाग लिया। विकास कार्यों के प्रस्ताव में सिंचाई के लिए पक्के खालों निर्माण व आरसीसी पाइपलाइन डलवाना, लाइब्रेरी में सुविधाए बढ़ाना, सार्वजनिक स्थानों पर शौचालय की व्यवस्था करना, गलियों का निर्माण सहित मुख्य मुद्दा रहे। इस मौके पर रजनी रानी, सुलोचना, फूली देवी, कलावती, रामनिवास, रोहतास, बलजिंदर, सुरेंद्र,भीम, संजीव, अंजना, सोनू, अनीता, आरती सहित 27 पंचायत समिति सदस्य मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने