पाकिस्तान की गोलाबारी में हरियाणा का जवान शहीद, कल शहीद की पार्थिव देह को पलवल में लाया जाएगा



आज सुबह जम्मू के बारामूला में हुई इसी फायरिंग के बीच हरियाणा का एक जवान शहीद हो गया है। जानकारी के अनुसार पलवल के रहने वाले दिनेश की पोस्टिंग इन दिनों बारामूला में थी, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाक ने फायर करना शुरू किया तो दिनेश अपने कुछ साथियों के साथ जवाबी फायरिंग करने लगे। तभी पाक की तरफ से एक गोला उनके सामने गिरा, जिसमें ब्लास्ट होते ही, दिनेश और उनके 5 साथी बुरी तरह घायल हो गए।

 

सेना की तरफ से सुबह ही परिवार को इस घटना के बारे में बता दिया गया था। अब कल शहीद की पार्थिव देह को पलवल में लाया जाएगा और फिर यहीं राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

 

2014 में हुए थे भर्ती

जवान के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनेश 2014 में आर्मी में भर्ती हुए थे, इन 11 सालों में दिनेश की पोस्टिंग देश के कई राज्यों में रही और इन दिनों वह जम्मू के बारामूला में थे। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान की तरफ से लगातार फायरिंग की जा रही थी। तभी दिनेश भी अपनी टीम के साथ दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए निकले थे।

 

पिता बोले- मेरे तीनों बेटे सेना में हैं

उन्होंने आगे परिवार के बारे में जानकारी देते हुए कहा,"मेरे दो और बेटे सेना में ही हैं। एक बेटा तो ढाई साल पहले ही सेना में भर्ती हुआ है। उसकी पोस्टिंग पहले पंजाब के जालंधर में थी लेकिन अब उसकी पोस्टिंग भी जम्मू में हो गई है। वहीं दूसरे लड़के की पोस्टिंग अभी मध्यप्रदेश के जबलपुर में है।"

Post a Comment

और नया पुराने