जिला सिरसा में पहली से आठवीं कक्षा तक स्कूलों के समय में हुआ बड़ा बदलाव,



जिला सिरसा में स्कूलों के समय में हुआ बड़ा बदलाव, पहली से आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूल 7:00 बजे से लेकर 12:00 तक लगेंगे


सिरसा। जिला सिरसा में गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्कूली बच्चों के लिए बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। जिला प्रशासन ने पहली से आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों के समय में तत्काल प्रभाव से बदलाव करने का निर्णय लिया है। अब कल यानी बुधवार, 21 मई से ये सभी स्कूल सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक संचालित होंगे।

यह जानकारी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने दी, जिन्होंने इस संबंध में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निर्देश जारी कर दिए हैं। शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। भीषण गर्मी में दोपहर के समय बच्चों को स्कूल से घर जाने में होने वाली परेशानियों को देखते हुए यह बदलाव आवश्यक हो गया था।

अभिभावकों ने इस फैसले का स्वागत किया है। उनका कहना है कि इस समय बदलाव से बच्चों को दोपहर की तेज धूप से बचाया जा सकेगा, जिससे वे गर्मी जनित बीमारियों से सुरक्षित रहेंगे। 


Post a Comment

और नया पुराने