सिरसा नगर परिषद में डीपीआर बनाने का काम शुरू, शहर के बीचोंबीच बनेगा दफ्तर।

 


 सिरसा नगर परिषद की नई बिल्डिंग के लिए कंसेप्ट प्लान पास हो गया है। अब जल्द ही इसकी डीपीआर  दफ्तर बनकर तैयार होगी। जल्द ही इसके बाद उसे सरकार से अप्रुवल मिलते ही एस्टीमेट बनेगा। 


यह कंसेप्ट प्लान शुरूआती डिजाइन होता है। इसके बाद ही डीपीआर बनती है।

 

इसको लेकर नगर परिषद के कंस्ट्रक्शन ब्रांच ने सीएम नायब सिंह सैनी के समक्ष रिप्रजेंट किया है। तभी उन्होंने इसे मंजूरी देते हुए डीपीआर बनाने के आदेश दिए हैं। 


अब इसकी डीपीआर का इंतजार है। उम्मीद है कि जल्द इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू होगा। कचहरी रोड पर पुरानी तहसील कार्यालय में ही नगर परिषद की नई बिल्डिंग के लिए जगह चिह्नित की है।

 

सीएम से 3 बार मिल चुके हैं, चेयरमैन

 

 सीएम नायब सिंह खुद सिरसा में साइक्लोथॉन-2.0 यात्रा के दौरान हरी झंडी दे चुके हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही सिरसा वासियों को नगर परिषद की नई बिल्डिंग मिलेगी।


 इसको लेकर नगर परिषद के चेयरमैन वीर शांति स्वरूप दो माह में तीन बार सीएम से चंडीगढ़ जाकर मिल चुके हैं।

 

इसके अलावा शहर में मल्टीस्टोरी पार्किंग प्रोजेक्ट को भी मंजूरी मिल चुकी है। इससे शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा और जगह-जगह वाहन पार्किंग की भी समस्या नहीं आएगी। यह मल्टीस्टोरी पार्किंग मॉडर्न होगी।


खास बात यह है कि यह जगह शहर के बीचोंबीच है। ऐसे में शहरवासियों को नगर परिषद के काम करवाने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा और न ही दिक्कत होगी।

 

सिरसा शहर के किसी भी कार्य के लिए लोगों को नगर परिषद कार्यालय में आना पड़ता है। चाहे वह प्रॉपटी, प्लॉट या जमीन संबंधित, टेक्निकल ब्रांच, हाउस टैक्स, जन्म-मृत्यु पत्र आदि।


 ऐसे में नगर परिषद में अक्सर भीड़ रहती है। इसलिए ऐसी जगह की तलाश थी, जो शहर के बीचोंबीच हो।

 

सरकारी स्कूल के पुराने भवन में चल रहा कार्यालय

 

दरअसल, नगर परिषद सिरसा के पास अपना खुद का भवन नहीं है। इसलिए मेहता मार्केट के पास खाली बंद पड़े सरकारी स्कूल के भवन में नगर परिषद का कार्यालय चल रहा है और मार्केट की गलियां तंग है। जिस भवन में कार्यालय है, उसमें भी जगह का अभाव है।


 

नगर परिषद में ही पार्किंग सुविधा नहीं है। बाइक से लेकर गाड़ियां रखने में परेशानी होती है। दूसरा परिषद कार्यालय में शहरवासियों के लिए पार्किंग की कोई सुविधा नहीं है। मार्केट में भी जाम की स्थिति रहती है।

Post a Comment

और नया पुराने