Sarkari Jobs :इंडियन एयरफोर्स में 284 पदों पर भर्ती, 2 जून से करें अप्लाई।

 



इंडियन एयर फोर्स (
IAF) ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके तहत इंडियन एयरफोर्स में कमीशंड ऑफिसर के 284 पदों पर भर्ती की जाएगी।


 उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह कोर्स जुलाई 2026 में शुरू होगा।


वैकेंसी डिटेल्स :

 फ्लाइंग : 3 पद

ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) : 156 पद

ग्राउंड ड्यूटी (नॉन टेक्निकल) : 125 पद


जानियें  एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

 

फ्लाइंग ब्रांच (एएफसीएटी और एनसीसी एंट्री):

 

12वीं (फिजिक्स और मैथ्स के साथ) कम से कम 50% अंकों के साथ पास


60% अंकों के साथ ग्रेजुएशन (किसी भी विषय में) या


60% अंकों के साथ बी.ई./बी.टेक. की डिग्री


ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल):

 

12वीं (फिजिक्स और मैथ्स के साथ) कम से कम 50% अंकों के साथ पास


इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में चार वर्षीय डिग्री।


ग्राउंड ड्यूटी (गैर-तकनीकी):


 

न्यूनतम 60% अंकों के साथ संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री

 

एज लिमिट क्या हैं?

 

फ्लाइंग ब्रांच : 20 - 24 साल

2 जुलाई 2002 से 1 जुलाई 2006 के बीच जन्म हुआ हो

ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल/नॉन टेक्निकल) : 20 - 26 साल

2 जुलाई 2000 से 1 जुलाई 2006 के बीच जन्म हुआ हो

सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी।

फीस :

 

AFCAT एंट्री : 550 के साथ जीएसटी

NCC स्पेशल एंट्री : नि:शुल्क

सैलरी :

 

56,100 - 1,77,500 रुपए प्रतिमाह

 

सिलेक्शन प्रोसेस :

 

रिटन एग्जाम ( AFCAT उम्मीदवारों के लिए)

एएफएसबी इंटरव्यू

मेडिकल टेस्ट

फाइनल मेरिट लिस्ट जारी

ऐसे करें आवेदन :

 

ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाएं।

वैलिड ईमेल आईडी और फोन नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन करें।

लॉग इन करके फॉर्म भरें।

मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

फीस का भुगतान करके फॉर्म सब्मिट करें।

इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

Post a Comment

और नया पुराने