ITI के साथ करें सोलर एनर्जी, ऑटोमेशन सर्टिफिकेट कोर्स , इन 5 सेक्‍टर्स में मिलेगी जॉब।

 


Jobs: करियर क्लैरिटी सीजन 2 के एपिसोड 5 में आपका स्वागत है। आज का सवाल हमें भेजा है विकास और संचित ने।

 

सवाल 1: मेरी ITI इलेक्ट्रिशियन 2025 में पूरी हो रही है। मेरा प्रश्न ये है मैं आगे जॉब करूं या कोई और कोर्स कर सकता हूं।

 

जवाब: सीनियर करियर काउंसलर श्वेता भंदराल बताती हैं-

 

ग्रेजुएशन के साथ रेजिडेंशियल और कमर्शियल एरिया में इलेक्ट्रिशियन का काम शुरू कर सकते हैं। इसमें ऑप्शन

 

 1.  इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रीशियन

 2.  मेंटनेंस टेक्नीशियन

 3.  इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर

 4. फील्ड टेक्नीशियनयदि स्पेशलाइजेशन में काम करना चाहते हैं तो अपने आसपास चल रहे सोलर एनर्जी से जुड़ी फील्ड में भी काम के सकते हैं।

 

रिन्यूएबल एनर्जी


सोलर एंड विंड सिस्टम


ऑटोमेशन


कंट्रोल सिस्टम


अभी आप ग्रेजुएशन कर रहे हैं, तो आप इसके साथ कुछ एडिशनल कोर्स भी कर सकते हैं जैसे

 

नेशनल इलेक्ट्रिकल कोड (NEC)

OSHA सेफ्टी सर्टिफिकेट

फायर अलार्म एंड सिक्योरिटी सिस्टम

ग्रेजुएशन के साथ ये सर्टिफिकेशन करें और आगे बढ़ें।

 

सवाल 2: हमारा ग्रेजुएशन कंप्लीट हो गया है। हमने BBA किया है। हम क्या करें जिससे हमें नौकरी मिल पाए।

 

जवाब: सीनियर करियर काउंसलर प्रीथा अजित बताती हैं-

 

BBA खुद एक जॉब ऑरिएन्टेड कोर्स है। पहले तय करें आप किस फील्ड में जॉब करना चाहते हैं। जैसे

 

मार्केटिंग

सेल्स

HR

ऑपरेशन्स


लॉजिस्टिक

कुछ सर्टिफिकेशन हासिल करके आप अपने स्किल को भी डेवलप कर सकते हैं। इनमें गवर्नमेंट के भी कुछ पोर्टल हैं जैसे

 

नेशनल स्किल डेवलपमेंट (nsdcindia.org)

पीएम विकास योजना (msde.gov.in)

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (ignou.ac.in)

नेस्कॉम (nasscom.in)


इसके साथ यंग प्रोफेशनल वाला पोर्टल भी आप देख सकते हैं। इसमें आपको फ्री और पेड दोनों ही तरह के सर्टिफिकेशन कोर्स उपलब्ध हैं। लिंक्डइन पर अपना प्रोफेशनल अकाउंट बनाएं। लोगों से कॉन्टेक्ट बिल्ड करें। इसके साथ ही सर्टिफिकेशन कोर्स ऑप्शन देखें।

 

डिजिटल मार्केटिंग

रिटेल मैनेजमेंट

कस्टमर रिलेशन मैनेजमेंट

बिजनेस एनेलेटिक

Post a Comment

और नया पुराने