कागदाना के युवाओं ने दोस्त की याद में लगाई छबील, 1000 राहगीरों को बांटी ठंडी जलजीरे की बोतलें

 



चोपटा (सिरसा): गाँव कागदाना के युवाओं ने सामाजिक सेवा की मिसाल पेश करते हुए भीषण गर्मी में राहगीरों के लिए ठंडे जलजीरे की छबील लगाई। इस नेक कार्य को उन्होंने अपने दिवंगत मित्र महबूब खान की स्मृति में अर्पित किया। इस सेवा के तहत युवाओं ने सिरसा-भादरा रोड पर चलने वाले राहगीरों को 1000 से अधिक ठंडी जलजीरे की बोतलें वितरित कीं।




एक साल पहले महबूब खान का आकस्मिक निधन हो गया था। उनकी याद में इस बार उनके छोटे भाई सोनू खान व गांव के अन्य दोस्तों ने मिलकर यह फैसला लिया कि समाजहित में कोई ऐसा कार्य किया जाए, जिससे लोगों को राहत मिले और उनकी यादें अमर बन सकें। इसी उद्देश्य से शुक्रवार को गांव कागदाना में सिरसा-भादरा रोड पर छबील का आयोजन किया गया।



इस छबील में युवी बेनीवाल, शक्ति जाखड़, आसिफ खान, रफीक खान, सनी बेनीवाल, भूपेन्द्र भाकर, मोनू, सारुख खान, तनवीर डूडी और मुख्य रूप से सोनू खान शामिल रहे। सभी युवाओं ने मिलकर राह चलते पैदल यात्रियों के साथ-साथ बस, बाइक, व कार से गुजरने वाले यात्रियों को भी रोककर जलजीरा पिलाया और गर्मी में राहत पहुँचाई।

सोनू खान ने बताया कि उनका मकसद सिर्फ अपने भाई को श्रद्धांजलि देना ही नहीं था, बल्कि समाज में यह संदेश देना था कि युवा पीढ़ी भी समाज सेवा के लिए हमेशा आगे है। उन्होंने कहा कि आगे से हर साल महबूब खान की याद में इस प्रकार की छबील लगाई जाएगी ताकि जरूरतमंद लोगों को गर्मी में ठंडक मिल सके।

गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से हरियाणा सहित उत्तर भारत में तेज गर्मी का प्रकोप जारी है। ऐसे में इस तरह के सेवा कार्य ना केवल राहगीरों के लिए राहत देते हैं, बल्कि सामाजिक चेतना और मानवीयता की मिसाल भी पेश करते हैं।

कागदाना गांव के युवाओं का यह कार्य क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है और सोशल मीडिया पर भी इनकी सराहना हो रही है। लोग इसे "दोस्ती की सबसे प्यारी छाया" कहकर सम्मान दे रहे हैं।

Post a Comment

और नया पुराने