अबोहर में एक महिला ने अपने प्रेमी संग मिलकर अपने पति की हत्या करवा दी। थाना नं. 1 पुलिस ने मात्र कुछ घंटों में ही हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए मृतक की मां के बयानों पर उसकी पत्नी, प्रेमी व एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
इस बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मू बस्ती गली नं. 2-3 निवासी करीब 35 वर्षीय कुलदीप सिंह पुत्र जीत सिंह लकडिय़ों की ढुलाई आदि का काम करता था। वीरवार रात करीब 9 बजे किसी का फोन आने पर वह घर से चला गया लेकिन लेकिन पूरी रात वह वापिस नहीं आया और सुबह उसका शव सीडफार्म रोड पर गुरू कृपा आश्रम के सामने छप्पड़ के किनारे पड़ा मिला।
घटना की सूचना मिलते ही सिटी वन के प्रभारी मनिंदर सिंह व सीडफार्म चौकी के राजबीर सिंह पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल करते हुए शव को मोर्चरी में रखवाया। प्राथमिक जांच में मृतक कुलदीप सिंह की नाक से खून बह रहा था और उसके शरीर पर भी चोटों के निशान थे जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी और मात्र कुछ घंटे बाद ही इस मामले का पर्दाफाश करते हुए मृतक की पत्नी और प्रेमी सहित तीन लोगों को काबू कर लिया।
मामले का खुलासा करते हुए जिला पुलिस प्रमुख स. गुरमीत सिंह ने बताया कि कुलदीप सिंह का विवाह करीब 14 वर्ष पहले गांव टाहलीवाला घुबाया निवासी शिमला रानी पुत्री कुंदन सिंह के साथ हुआ था। इसके बाद उसने दो बच्चों को जन्म दिया। उन्होंने बताया कि इसी बीच गांव चक राधेवाला निवासी राम सिंह उर्फ रामू के साथ शिमला रानी के नाजायज संबंध बन गए और इसी कारण शिमला रानी व उसके पति कुलदीप सिंह के बीच अक्सर ही लड़ाई झगड़ा होता था। उन्होंने बताया कि आज सुबह घटना के बाद जब पुलिस ने मृतक की माता संतोबाई के बयान दर्ज किए तो सच्चाई खुलकर सामने आ गई। जिस पर पुलिस ने कुलदीप की पत्नी शिमला रानी, उसके प्रेमी राम सिंह उर्फ रामू तथा एक अन्य रिंकू उर्फ कालू पुत्र रामेश्वर निवासी बुर्जमुहार को काबू कर लिया। जिन्होंने मिलकर कुलदीप सिंह की हत्या की। जिला पुलिस प्रमुख ने बताया कि थाना नं. 1 की पुलिस ने उक्त तीनों के खिलाफ बीएनएस की धारा 103, 61 (2), 351, (3), 3 (5) के तहत मुकदमा नं. 138 दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया जिन्हें कल अदालत में पेश किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें