CDLU सिरसा में 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया शुरू, कुलपति ने किया पोर्टल लॉन्च

 CDLU सिरसा में 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया शुरू, UG और PG की काउंसलिंग के लिए अलग-अलग शेड्यूल जारी, कुलपति ने किया पोर्टल लॉन्च

 


सिरसा सवेरा समाचार : चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय (CDLU), सिरसा में आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया आधिकारिक रूप से शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विजय कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय के कमेटी रूम में "हैंडबुक ऑफ़ इनफॉर्मेशन" का विमोचन किया और साथ ही ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल को भी लॉन्च किया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, डाटा एंड कंप्यूटर सेंटर (यूआईटीडीसी) की सिस्टम मैनेजर डॉ. सरोज मेहता व जूनियर प्रोग्रामर गुलशन द्वारा एडमिशन प्रक्रिया पर प्रेजेंटेशन दी गई।

 

प्रेजेंटेशन के दौरान एडमिशन प्रोसेस से जुड़ी तकनीकी एवं प्रक्रियात्मक जानकारियां साझा की गईं। इस मौके पर कुलपति ने विशेष निर्देश दिए कि पूरी ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया को अधिकतम सरल और छात्रहित में बनाया जाए। उन्होंने कहा कि छात्रों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए यूआईटीडीसी और सभी विभागों को मिलकर बेहतर समन्वय स्थापित करना होगा।

 

प्रोफेसर विजय कुमार ने कहा कि छात्रों के लिए विश्वविद्यालय वेबसाइट पर www.cdlu.ac.in पर एक लिंक एक्टिव कर दिया गया है, जहां से वे अपने पसंदीदा कोर्स में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एक से अधिक कोर्स में आवेदन करने की स्थिति में छात्रों को अलग-अलग फॉर्म भरने होंगे और हर एक के लिए निर्धारित शुल्क भी अदा करना होगा। हर आवेदन के लिए एक अलग यूजर आईडी पोर्टल द्वारा जेनरेट की जाएगी, जिसके माध्यम से आगे की सारी प्रक्रिया संचालित की जाएगी।

 

दाखिला प्रक्रिया को डिजिटल रूप से मजबूत बनाने की पहल

 

यूआईटीडीसी सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सभी संबंधित विभागों को यूजर आईडी प्रदान की जा चुकी है। इन विभागों की जिम्मेदारी होगी कि वे सभी आवेदनों की स्क्रूटनी करें और दस्तावेजों की पुष्टि के उपरांत मेरिट सूची तैयार कर ऑनलाइन जारी करें। इस डिजिटल व्यवस्था से न केवल प्रक्रिया पारदर्शी बनेगी, बल्कि समय की भी बचत होगी।

 

बैठक के दौरान विभिन्न विभागाध्यक्षों एवं संकाय सदस्यों ने अपने सुझाव भी दिए, जिन पर कुलपति ने संज्ञान लेते हुए कहा कि छात्रों की सुविधा के लिए सुझावों को समावेशित किया जाएगा। उन्होंने यूआईटीडीसी टीम को निर्देश दिए कि दाखिला प्रक्रिया के दौरान अगर किसी भी प्रकार की तकनीकी त्रुटि आती है तो उसे शीघ्र अति शीघ्र ठीक किया जाए।

 

UG और PG की काउंसलिंग के लिए अलग-अलग शेड्यूल

 

इस बार CDLU ने यूजी और पीजी दाखिलों के लिए अलग-अलग काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया है।

 

स्नातक (UG) कार्यक्रमों के लिए शेड्यूल:

 

आवेदन प्रारंभ: 9 जून 2025

 

अंतिम तिथि: 7 जुलाई 2025

 

पहली काउंसलिंग: 10 जुलाई 2025 (फीस जमा तिथि - 13 जुलाई 2025)

 

दूसरी काउंसलिंग: 14 जुलाई (फीस जमा तिथि - 16 जुलाई)

 

तीसरी काउंसलिंग: 17 जुलाई (फीस जमा तिथि - 20 जुलाई)

 

फिजिकल काउंसलिंग: 22 जुलाई दोपहर 12 बजे (फीस जमा तिथि - 23 जुलाई)

 

कक्षाएँ प्रारंभ: 22 जुलाई 2025

 

स्नातकोत्तर (PG) कार्यक्रमों के लिए शेड्यूल:

 

आवेदन प्रारंभ: 9 जून 2025

 

अंतिम तिथि: 7 जुलाई 2025

 

पहली काउंसलिंग: 11 जुलाई 2025 (फीस जमा तिथि - 14 जुलाई 2025)

 

दूसरी काउंसलिंग: 15 जुलाई (फीस जमा तिथि - 17 जुलाई)

 

तीसरी काउंसलिंग: 18 जुलाई (फीस जमा तिथि - 21 जुलाई)

 

फिजिकल काउंसलिंग: 23 जुलाई दोपहर 12 बजे (फीस जमा तिथि - 24 जुलाई)

 

कक्षाएँ प्रारंभ: 22 जुलाई 2025

 

बैठक में हुई व्यापक चर्चा

 

बैठक का संचालन शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रोफेसर सुरेश कुमार गहलावत ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अशोक शर्मा, परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजकुमार सलार, डीन स्टूडेंट्स वैलफेयर प्रो. राजकुमार, डिप्टी रजिस्ट्रार मुन्नी देवी और सभी विभागों के अध्यक्षों ने भाग लिया।

 

सभी अधिकारियों और विभागाध्यक्षों ने तकनीकी और प्रशासनिक दृष्टिकोण से दाखिला प्रक्रिया को और बेहतर बनाने पर विचार-विमर्श किया। प्रो. गहलावत ने कहा कि इस बार विश्वविद्यालय ने पूरी दाखिला प्रणाली को तकनीक से जोड़ने का जो प्रयास किया है, वह छात्रों के लिए न केवल उपयोगी साबित होगा बल्कि पारदर्शिता और समयबद्धता को भी सुनिश्चित करेगा।


CDLU Admission 2025चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय दाखिला, UG PG Admission Sirsa, CDLU Online Portal, Haryana University Admission

 

Post a Comment

और नया पुराने