हरियाणा के सिरसा जिले के थाना डिंग और थाना नाथूसरी चौपटा क्षेत्र में दो चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। दोनों ही मामलों में पीड़ितों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए थाना पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायतों के आधार पर दोनों मामलों में बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज कर लिए हैं और जांच शुरू कर दी है।
गांव
कोटली में मोबाइल चोरी, स्कूटी चोरी की कोशिश भी नाकाम
गांव
कोटली निवासी आकाश कुमार पुत्र दर्शन सिंह ने थाना डिंग में दी अपनी शिकायत में
बताया कि वह मजदूरी करता है और रात को अपने माता-पिता के साथ कमरे में सो रहा था।
सुबह 4 बजे उठने पर उसने देखा कि उसका OnePlus Nord Y मोबाइल (IMEI No. 863307070228935 व 86330707024927), जिसमें एयरटेल व जियो की सिम लगी थीं, और उसके साथ A9 Pro ईयरबड्स गायब थे। पूछताछ करने पर उसके
पिता का मोबाइल OnePlus 11R, जिसमें 9729681106 नंबर था, वह भी चोरी हो गया। इसके अलावा, चोरों ने उनके घर के आंगन में खड़ी नई
एक्टिवा स्कूटी की चाबी उठाकर उसे स्टार्ट करने की कोशिश की, लेकिन स्कूटी स्टार्ट न होने पर वहीं
छोड़कर चले गए।जांच अधिकारी PSI विनोद ने मौके का निरीक्षण कर रिपोर्ट थाना
डिंग भेजी और दर्ज किया गया।
गांव
नहराणा में लाखों की नकदी व गहनों की चोरी
वहीं, दूसरी घटना गांव नहराणा की है। रवि
पुत्र सुभाष निवासी नहराणा ने बताया कि 28 जून को वह अपनी मां के साथ गांव के एक
व्यक्ति के घर गया हुआ था, जबकि उसका भाई रविन्द्र CSC सेंटर पर गया और उस समय उनके पिता बैठक
में सो रहे थे। करीब दोपहर 2:30 बजे जब वह और उसकी मां घर लौटे तो पाया कि दरवाजे
का कुंडा टूटा हुआ था। कमरे में रखी संदूक से तीन लाख रुपये नकद, एक जोड़ी सोने की टोपस, एक सोने का लॉकेट, चांदी का कड़ा और पाजेब, और एक वीवो एंड्रॉइड फोन चोरी हो गया
था। इस मामले में पुलिस ने रवि की शिकायत पर मौके पर पहुंचकर छानबीन की और धारा
305, 331(3)
BNS के
तहत थाना नाथूसरी चौपटा में दर्ज किया। ASI महेन्द्र सिंह द्वारा जांच की जा रही
है।
एक टिप्पणी भेजें