सिरसा न्यूज : माखोसरानी व कैंरावाली के खेतों में लगी भीषण आग,125 एकड़ में गेहूं का भूसा राख, ट्रैक्टर भी जला,



सिरसा  के गांव माखोसरानी व कैंरावाली के खेतों में लगी भीषण आग,125 एकड़ में  गेहूं का भूसा जलकर राख, ट्रैक्टर भी जला, 



हरियाणा के सिरसा जिले के किसानों के लिए वीरवार का दिन एक बड़े संकट के रूप में सामने आया, जब गांव माखोसरानी और कैंरावाली के गेहूं के खेतों में अचानक आग भड़क उठी। इस हादसे में लगभग 125 एकड़ में फैले खेतों में गेहूं का भूसा जलकर राख हो गया। आग की चपेट में आने से एक न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर भी पूरी तरह से जल गया, वहीं ट्रैक्टर का चालक हीरा सिंह झुलस गया।


जानकारी के अनुसार, गांव माखोसरानी निवासी रामजीलाल श्योराण के खेतों में सुबह करीब 11 बजे अचानक आग लग गई। कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और तेज हवा के चलते वह कैंरावाली गांव की ओर बढ़ने लगी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि किसानों के पास समय ही नहीं था कि वह अपनी फसल को बचा सकें।


जैसे ही गांव में आग की सूचना फैली, माखोसरानी, दड़बा कलां और कैंरावाली गांवों के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टरों व पानी के टैंकरों की मदद से आग बुझाने में जुट गए। कुछ समय बाद दमकल विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।


आग बुझाते समय एक ट्रैक्टर भी आग की चपेट में आ गया और जलकर खाक हो गया। इस दौरान ट्रैक्टर चला रहा हीरा सिंह आग की लपटों में आ गया और बुरी तरह झुलस गया। उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।


इस अग्निकांड में जिन किसानों की फसलें जलीं, उनमें रामजीलाल श्योराण, मांगेराम पूनियां, मांगेराम कासनियां, रमेश कुमार, लीलूराम कड़वासरा, भरत पूनिया सहित अन्य किसान शामिल हैं। सभी की खेतों में खड़ी गेहूं की फसल और भूसा जलकर राख हो गया है।

 किसान अब सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। फसल कटाई के मौसम में सिरसा जिले में आगजनी की कई घटनाएं सामने आई हैं, लेकिन अब तक इन पर प्रभावी नियंत्रण नहीं हो पाया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि दमकल की गाड़ियां समय पर पहुंचतीं, तो शायद नुकसान को काफी हद तक टाला जा सकता था।

Post a Comment

أحدث أقدم