सरदारगढिया ब्लाइंड मर्डर पर पुलिस का बड़ा खुलासा, गांधी बड़ी का निकला हत्या आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

 



 

पुलिस टीम ने चार किलोमीटर तक पीछाकर दबोचा मुल्जिम को, मुल्जिम बहुत शातिर व अपराधिक प्रवृति का है जिसके विरूद्ध पूर्व में हत्या, डकैती, चोरी जैसे संगीन अपराधो के 06 प्रकरण है दर्ज। पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी की पहचान हेतु नोहर सेक्टर से टीमें गठित कर आसपास के एरिया एवं हरियाणा राज्य में की तलाश। गठित टीमो ने सैकडो सीसीटीवी कैमरा एवं दर्जनो संदिग्ध व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ की। FSL DOG SQUAD MOB टीम ने घटनास्थल से जुटाये साक्ष्य। हत्या का उद्देश्य अवैध संबंधों का शक होना प्रथम दृष्ट्या सामने आया है।

 

घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 09.03.2025 को परिवादी श्री संजय पुत्र दलवीर सिंह जाट उम्र 30 साल निवासी चक 4 MSR सरदारगढ़िया ने एक रिपोर्ट पुलिस थाना गोगामेडी हनुमानगढ़ राजस्थान पर इस आश्य की पेश की कि दिनांक 08-09.03.2025 की मध्यरात्रि अज्ञात व्यक्ति ने मेरे कमरे में आकर मेरे उपर कुल्हाडी से जान लेवा हमला कर दिया और मैं जोर से चिलाया तो अज्ञात व्यक्ति ने मुझ पर फिर हमला किया तो मेरे हाथ में कुल्हाडी आ गयी उसी दौरान मेरी आवाज सुनकर मेरी मां जाग गई तो वह व्यक्ति वहा से दीवार कुदकर भाग गया। अज्ञात व्यक्ति ने मुह पर कपडा बांध रखा था जिसको मे नही पहचान सका फिर मेने आकर मेरे पिता जी को सम्भाला तो मेरे पिता के गले पर धारधार हथियार से वार कर रखा था व खुन बह रहा था। जिसको देखकर मैं जोर जोर से चिलाया तो आस पडौस के लोग आ गये और मेरे पिताजी को देखा तो उनकी मृत्यु हो चुकी थी। इस प्रकार रात्रि के त्तमय अज्ञात व्यक्ति द्वारा हमारे घर में आकर मेरे पिता पर घम्भीर चोट मारकर हत्या कर दी है।

 

मन अरशद अली पुलिस अधीक्षक हनुमागनढ़ द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस थाना गोगामेडी पर जाकर आरोपियो की जल्द गिरफतारी हेतु FSL DOG SQUAD MOB टीम को घटनास्थल पर भेज कर साक्ष्य संकलित करवाये तथा सेक्टर नोहर स्तर पर टीमें गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिस पर श्रीमती राजकयर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सैक्टर नोहर व श्री सजीव कटेवा यूताधिकारी वृत भादरा के निकटतम सुपरविजन में गठित टीमो ने घटना स्थल के आस पास के ऐरिया एथ पडीसी राज्य हरियाणा में अज्ञात मुल्जिमान की पहचान एवं तलाश हेतु सैकडो सीसीटीवी फुटेज चेक किये व दर्जनो संदिग्धों को राउण्डअप कर पूछताछ की गई। टीम द्वारा अथक प्रयास, बेहतर सामंजस्य, फील्ड इंटेलिजेन्स, मानवीय आसूचना संकलन कर घटना में संलिप्त मुल्जिम बजरंग पुत्र विजय सिंह जाट निवासी गांधी बड़ी को रिहायशी वाणी से करीब 04 किलोमीटर पीछा कर गिरफ्‌तार करने में सफलता हासिल की। दौराने पूछताछ सामने आया कि बजरंग की पिछले करीबन दो सालों से मृतक दलवीर सिंह के साथ अनबन चल रही थी बजरंग एक लूट के प्रकरण में जिला कारागृह हनुमानगढ़ में बंद था जिसकी जमानत दिनांक 31.01.2025 को हुई थी। जमानत होने के बाद से ही बजरंग अपने दोस्त के पास सूरतगढ़ में रह रहा था जो दिनांक 07.03.2025 को सूरतगढ़ से रवाना होकर दिनांक 07.03.2025-8.03.2025 की मध्य रात्रि में रैल से भादरा पहुंच नहरी कॉलोनी के पीछे एक घर से मोटर साईकिल चोरी किया व मोटर साईकिल चोरी करके पूरे दिन इधर उधर छुपता हुआ घूमता रहा व रात्रि होने का इंतजार करता रहा। दिनांक 08.03.2025 को रात्रि में स्वाना होकर मृतक दलवीर सिंह के घर के आस पास पहुंच गया तथा घर की रैकी करके घर में प्रवेश किया व आंगन में सोये हुए दलवीर सिह की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी व सिर में कुल्हाड़ी का वार करके घर के अंदर कमरे मे साये हुए मृतक के लड़के संजय पर हमला कर दिया लेकिन संजय जाग गया व मुलजिम के हाथ से कुल्हाडी पकड ली जिस पर मुलजिम बजरंग कुल्हाडी को मौका पर छोड कर फरार हो गया। कुल्हाड़ी को घटना स्थल निरीक्षण के दौरान ही बरामद कर लिया गया। घटना कारित करने के बाद मुलजिम मोटर साईकिल लेकर वापिस सूरतगढ़ भाग गया व वहां पर रहने लग गया। उसके बाद आज दिनांक 18.04.2025 अनुसंधान अधिकारी मय टीम को मुलजिम बजरंग के अपनी ढाणी में होने की सूचना मिली जिस पर धानाधिकारी पुलिस थाना गोगामेडी श्रीमति संतोष ढाका उनि मय टीम ढाणी में पहुंचे तो मुलजिम बजरंग पुलिस को देखकर अपनी ढाणी के पीछे से होता हुआ खेतो में भाग गया जिस पर टीम द्वारा करीबन 04 किलोमीटर बाद मुल्जिम को काबू किया गया। मुलजिम को बाद अनुसंधान प्रकरण में गिरफतार किया गया। मुलजिम बजरंग के खिलाफ पूर्व में भी चौरी, हत्या व डकैती जैसे 06 संगीन अपराधिक प्रकरण दर्ज है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

 

पुलिस टीम :- श्रीमति संतोष उ.नि बानाधिकारी पुलिस थाना गोगामेडी, श्री प्रवीण कुमार हेड कानि. 14 पुलिस थाना गोगामेडी, श्री राजकुमार हेड कानि. 2181 पुलिस थाना मिरानी, श्री नरसीराम कानि 1264 पुलिस थाना गोगामेडी, श्री विजय कुमार कानि. 782 पुलिस थाना नोहर, श्री सतवीर कानि. 246 पुलिस थाना गोगामेडी, श्री सुभाष कानि. 842 पुलिस थाना भादरा

 

विशेष भूमिका श्रीमति संतोष उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गोगामेडी, श्री प्रवीण कुमार हेड कानि. 14 पुलिस थाना गोगामेडी, श्री नरसीराम कानि. 1264 पुलिस थाना गोगामेडी

 

नाम पता मुल्जिमः- बजरंग पुत्र श्री विजय सिंह जाट गांधीबडी पुलिस थाना मिरानी जिला हनुमानगढ

 

मुल्जिम का अपराधिक रिकॉर्ड

 

1. मुकदमा नम्बर 11 दिनांक 17.01.2011 जुर्म धारा 379 भादस पुलिस थाना मिशनी जिसने मुलजिम अपने साथी जगमोहन कड़वासरा के साथ मिलकर गांव गांधीबडी से एक मोटर साईकिल चोरी की जिसमें मुलजिमान नाबालिक होने के कारण किशोर न्याय बोर्ड से जमानत हो गई।

 

2. मुकदमा नम्बर 64 दिनांक 31.05.2012 जुर्म धारा 457,380 भादस पुलिस थाना नाथूसरी चौपटा जिला सिरसा हरियाणा में मुलजिम ने अपने साथी विकास कुमार जाट निवासी चिडीयागांधी के साथ मिलकर ब्रांच मोडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल नाथूसरी चौपटा के अध्यापक के साथ मारपीट करने के लिए गये थे लेकिन अध्यापक नहीं मिलने के कारण कम्प्यूटर लैब से कम्प्यूटर व लेपटॉप चोरी करके लेकर आये। जिसमें मुलजिमान नाबालिक होने के कारण बाल सुधार गृह हिसार में दो दिन रहकर आये।

 

३. मुकदमा नम्बर 225 दिनाक 02.06.2012 जुर्म धारा 457,380 भादस पुलिस थाना मादरा में मुलजिम ने अपने साथी विकास कुमार जाट निवासी चिडीयागांधी के साथ मिलकर श्याम लाल बनियां की मोबाईल की दुकान में रात्रि में घुसकर मोबाईल फोन चोरी किये। इस प्रकरण में भी बाल सुधार गृह हनुमानगढ़ में रहकर आये थे।

 

4. मुकदमा नम्बर 09 दिनांक 06.01.2019 जुर्म धारा 379 भादस पुलिस थाना भादरा ने कस्बा भादरा मे से मोटर साईकिल चोरी किया इस प्रकरण में भादरा जैल में रहकर आया था।

 

5. मुकदमा नम्बर 421 दिनांक 30.01.2020 जुर्म धारा 302,364,201,120बी, 148,149 भादस पुलिस थाना आदमपुर मंडी में मृतक दीपक उर्फ बच्ची को आदमपुर से अपहरण करके लेकर आया व भादरा में लाकर हत्या कर दी। इस प्रकरण में करीबन 03 साल हिसार जैल में रहकर आया है।

 

७. मुकदमा नम्बर 363 दिनांक 23.07.2024 जुर्म धारा 333 115(2) 127(2), 300(4)01(2)3(5) 3/25364/25 आर्म्स एक्टव (2) (५) एससी/एसटी एक्ट भादस पुलिस थाना भादरा में राधेश्याम मेघवाल के घर से पिस्तोल की नौक पर राधेश्याम की पत्नी श्रीमती सरोज से सोने की चैन सोने की अंगूठी कानों की बाली व नगद 1 लाख रूपये छीनकर फरार हो गये। आया है जिसमें दिनांक 31.01.2025 का ही जैल से बाहर आया है।

Post a Comment

أحدث أقدم