हरियाणा में 6 जून से ITI में एडमिशन शुरू , 20 तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन।

 




  ITI Admission :   हरियाणा कौशल एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने ITI में एडमिशन का शेड्यूल जारी कर दिया  है। जींद समेत प्रदेश भर में 6 जून से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। 


आवेदन की अंतिम तारीख 20 जून  तक  रहेगी। 6 जून को ही मेरिट और सीट अलॉटमेंट का शेड्यूल जारी किया जाएगा। जींद में 9 सरकारी और 16 प्राइवेट ITI हैं, जिनमें 5 हजार 233 सीटें हैं।

 

HBSE और CBSE बोर्ड द्वारा दसवीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद विद्यार्थी कॉलेजों और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिले ले सकेंगे। 


कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक विद्यार्थियों को अपना आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, परिवार पहचान पत्र समेत दूसरे जरूरी दस्तावेज तैयार रखने के लिए कहा है।


जींद में कैथल रोड की राजकीय ITI विद्यार्थियों की पहली पसंद रहती है और यहां मेरिट लिस्ट 100 से भी ऊपर चली जाती है।


यहां निर्धारित सीटों पर तीन से चार गुना आवेदन आते हैं। ITIके निदेशक नरेश पहल ने कहा कि 6 जून से दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी।

 

ऐसे में विद्यार्थी दिशा-निर्देशों के तहत दाखिला आवेदन करें।

आवेदन करते हुए छात्र पूरी सतर्कता बरतें ताकि बाद में कोई परेशानी न हो। इधर कॉलेजों में दाखिले को लेकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है। एक हजार से ज्यादा विद्यार्थियों के आवेदन पिछले तीन दिनों में आ चुके हैं।

Post a Comment

أحدث أقدم