सिरसा समाचार । आरोही मॉडल स्कूल झिड़ी में मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपजिला शिक्षा अधिकारी सुभाष फुटेला शामिल हुए, जबकि अन्य विशिष्ट अतिथि के रूप में खण्ड शिक्षा अधिकारी मनीषा नी दीपा, सरपंच लखविंद्र सिंह ग्राम पंचायत, झिड़ी, ब्लॉक समिति चेयरमैन गुरमेल सिंह, सरपंच भगवंत सिंह, ग्राम पंचायत झोरडऱोही, पूर्व प्राचार्य प्रेम कम्बोज, एसएमसी प्रधान हरदीप सिंह, उपप्रधान गुरप्रीत सिंह, डीएसएस डा. मुकेश मेहता, एबीआरसी मुकेश कुमार, पूर्व सरपंच बग्गा सिंह शामिल हुए।
प्रतिभा सम्मान समारोह में 10वीं व 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थिओं को स्मृति चिन्ह व नकद राशि से पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि सुभाष फुटेला ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा पाने का लक्ष्य केवल निजी या सरकारी विभाग में उच्च पदों पर आसीन होना ही नहीं है, बल्कि श्रेष्ठ समाज की रचना में सक्रिय भूमिका निर्वहन करना है।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी मनीषा नी दीपा ने कहा कि प्रतिभाओं के सम्मान से बच्चों को आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है, इसलिए नई प्रतिभाओं को विशेषकर बेटिओं को दिशा निर्देश देने के साथ-साथ संसाधनों की पूर्ति में सहयोग देना आवश्यक है।
इससे पूर्व समारोह में इस वर्ष जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली मनप्रीत कौर, द्वितीय स्थान जशनप्रीत कौर, तृतीय स्थान अरशदीप कौर को स्मृति चिन्ह व 5100-5100 रुपए स्कूल मुखिया प्रदीप कुमार द्वारा नकद राशि देकर सम्मानित किया, जबकि जिला स्तर पर चौथा और छटा स्थान प्राप्त करने वाली छात्राएं सुखऩदीप कौर व नवनीत कौर को फिज़िक्स प्रवक्ता कमल किशोर द्वारा स्मृति चिन्ह व 3100-3100 रु नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।
विभिन्न विषयों में परफेक्ट 100 अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्कूल मुखिया प्रदीप कुमार द्वारा 2100-2100 रुपए नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। गौर हो कि चंडीगढ़ में आयोजित समीक्षा बैठक में हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ने आरोही मॉडल स्कूल झिड़ी को हरियाणा के सर्वश्रेष्ठ विद्यालय के रूप में सम्बोधित करके सम्मनित किया था।
सरपंच लखविंदर सिंह, ब्लॉक समिति चेयरमैन गुरमेल सिंह व डीएसएस डा. मुकेश मेहता ने विद्यालय की शानदार उपलब्धियों पर हार्दिक बधाई दी और भविष्य में भी इसी प्रकार प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय के मीडिया प्रभारी हिंदी प्रवक्ता रजनी गर्ग ने बताया ब्लॉक समिति चेयरमैन गुरमेल सिंह ने विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रभावित होते हुए विद्यालय की लम्बे समय से चली आ रही मांग व जरूरत को ध्यान में रखते हुए जल्द ही विद्यालय परिसर में शेड बनवाने की घोषणा की। सरपंच लखविंदर सिंह ने विद्यालय के सभी शिक्षकों को स्टार टीचर अवार्ड देकर सम्मानित किया।
इस दौरान समारोह में सुमित खुराना, बबिता, देसराज, सुरजीत सिंह, चन्दरसैन, मनीषा, रजनी देवी, दीक्षा, सुमन बाला, अनु गोयल, सुनील डूडी, नरेश कुमार, सिमरजीत, सोना, विश्वास, दीपिका मदान, रतीश कुमार, राजेश चौहान, प्रेमचंद, लक्ष्मी देवी, रजनी, सोनू सिंह, सोनूराम, गुरलाल व परगट सिंह उपस्थित रहे।
إرسال تعليق