तीन बच्चों की मां से शादी करवाकर सवा पांच लाख रुपये हडपे, केस दर्ज,

 

हथीन समाचार। रुपयों के लालच में शादी करवाने का उचित मुहुर्त नहीं होने की बात कहकर तीन बच्चों की मां को दुल्हन बताकर लिव इन रिलेशन में रहने के लिए दुल्हे के घर भेज दिया।  दिन बाद मामले का खुलासा होने पर ठगी का अहसास हुआ। हथीन थाना पुलिस ने गांव स्वामीका निवासी राधे, पलवल के जवाहर नगर निवासी उषा उर्फ सविता, हुडीथल निवासी सागर, मथुरा जिला की तहसील छाता अंतर्गत गांव बजेडा निवासी मंगला, उचा गांव निवासी राजबीर उर्फ राजू, मंजू, पिंकी, सोनू, राजेंद्र और रमेश के खिलाफ धोखाधडी का केस दर्ज किया गया है। अभी तक किसी भी आरोपी को अरेस्ट नहीं किया गया है। 

गांव स्वामीका निवासी प्रवीण ने पुलिस को दी शिकायत  कहा है कि वह 39 वर्ष का और अविवाहित है। करीब दो महीने पहले पडौस में रहने वाला राधे आया और शादी करवाने की बात कही। प्रवीण के पिता ने राधे के झांसे में आकर शादी की हां कर ली। इसके कुछ दिन बाद राधे अपने साथ हुडीथल निवासी सागर और पलवल के जवाहर नगर निवासी उषा को लेकर घर देखने आया। इसके बाद मंगल को लेकर आया और शादी करवाने की बात पक्की करके चले गए। इसके करीब 20 दिन बाद प्रवीण के पिता को पलवल में उषा के घर लेकर गया। वहां पर उषा के साथ मंगल व दो अन्य व्यक्ति मिले जिन्हें दुल्हन का फूफा और चचेरा भाई बताया।  

उन्होंने कहा कि लड़की के माता-पिता नहीं है। लडकी गरीब है और शादी में दोनों तरफ का खर्चा तुम्हे उठाना पडेगा।  इसमें पांच लाख 20 हजार रुपये का खर्चा होगा और यह राशि तुम्हे देनी होगी। बीती 27 अप्रैल को राधे आया और 20 हजार रुपये उषा उर्फ सविता के अकाउंट में डलवाए। इसके दूसरे दिन राधे सुबह-सुबह आया और पांच लाख रुपये मांगे। दो दिन बाद फिर आया और पांच लाख रुपये नकद लेकर चला गया। इसके दूसरे दिन शादी का सामान, कपडे जेवर खरीदने के लिए 28 अप्रैल को मथुरा की तहसली छाता बुलाया। वहां पर राधे, उषा उर्फ सविता, सागर, मंगल, पिंकी व एक दो अन्य व्यक्ति मिले और उन्होने कहा कि अभी शादी का मुहुर्त नहीं है। लिविंग रिलेशन का शपथ पत्र देकर पिंकी को दुल्हन बताक साथ भेज दिया। चलते समय कहा कि समाजिक रिति रिवाज से कुछ दिन बाद शादी करवा देंगे। जब तक लडकी के साथ लिविंग रिलेशनशिप में रहेगी। 

पिंकी को लेकर प्रवीण और उसके परिजन अपने घर आ गए। पिंकी ने दो दिन बाद कहां कि वह शादी-शुदा है और तीन बच्चों की मां है। मेरे साथ धोखा कर फर्जी शादी करके भेजा गया है और वह फरीदाबाद के गौछी में रहती है। इस मामले का खुलासा होने पर पंचायत हुई और उसमें पांच लाख 20 हजार रुपये वापस करने की बात कही। रुपये वापस नहीं करने पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धोखाधडी से महिला का बेचने का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले दर्ज कर लिया है और आऱोपियों को जल्द ही अरेस्ट कर लिया जाएगा।

Post a Comment

أحدث أقدم