नाथुसरी चोपटा पंचायत समिति के चैयरमेन सूरजभान बुमरा ने नहराना गौशाला में भेंट किया पानी का टैंकर

 नाथुसरी चोपटा पंचायत समिति के चैयरमेन सूरजभान बुमरा ने नहराना गौशाला में भेंट किया पानी का टैंकर

 


गौशाला में आयोजित भजन कीर्तन कार्यक्रम में की मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत


चोपटा। श्री कृष्ण प्रणामी गौशाला नहराना में आयोजित भजन कीर्तन कार्यक्रम में नाथुसरी चोपटा ब्लॉक समिति के चैयरमेन सूरजभान बुमरा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की‌ इस अवसर पर उन्होंने गौशाला में पानी का टैंकर भेंट किया। ग्रामीणों ने सूरजभान बुमरा का जोरदार स्वागत किया। 
श्री कृष्ण प्रणामी गौशाला नहराना के प्रांगण में आयोजित भजन कीर्तन कार्यक्रम में भजन मंडली द्वारा भजनों से भगवान की महिमा का गुणगान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे नाथूसरी चोपटा पंचायत समिति के अध्यक्ष सूरजभान बुमरा ने गौशाला कमेटी  को पानी का टैंकर सौंपा और इसके साथ ही उन्होंने सरकारी स्कूल के मेन गेट का उद्घाटन किया तथा ग्रामीणों की मांग के अनुसार गौशाला में शौचालय बनवाने  का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। ग्रामीणों की मांग के अनुसार विकास कार्य करवाए जाएंगे। इस अवसर पर ब्लॉक समिति मेंबर रामपाल सिरोही, सरपंच राजेश सहारण ,गौशाला प्रधान हनुमान शर्मा, सचिव विनोद बिजारणिया, सुनील साहू, सुभाष हुड्डा, जगतपाल सहारण, भगत सिंह, कुलदीप सहित कई पुरुष व महिलाएं मौजूद रहे। 
फोटो। नहराना गौशाला में पानी का टैंकर भेंट करते हुए अध्यक्ष सूरजभान बुमरा, भजन कीर्तन कार्यक्रम में शामिल महिलाएं

Post a Comment

أحدث أقدم