हरियाणा के नरवाना उपमण्डल के गांव फुलियां कलां में आपसी लड़ाई-झगडे में एक परिवार पर जानलेवा हमले करने के मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । पकडे गए आरोपियों की पहचान अशोक, सुरजभान, विकाश, रमन, सुरेश, चरणदास व राहुल के रूप में हुई है, ये सभी गांव फुलिया कला के ही रहने वाले है।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सदर नरवाना निरीक्षक पुरन दास ने बताया कि थाना में टेलिफोन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि सुबे सिह, रमन, कृष्ण, गोविन्द, दीपक, सुशील, सेवा, सन्तरो, निर्मल वासी फुलिया कलां लडाई-झगडे मे लगी चोटों के कारण दाखिल नागरिक अस्पताल नरवाना है।
सूचना पर पुलिस टीम कार्यवाही के लिये नागरिक अस्पताल नरवाना पहुँची डाक्टर साहब ने सुबे सिह, रमन उपरोक्त को रेफर अग्रोहा व गोविन्द, सन्तरो को नागरिक अस्पताल जीन्द का रेफर बतलाया।
पुलिस टीम अग्रोहा अस्पताल पहुंचे तो वहां सुबेसिह व उसके परिवार के सदस्य हाजिर मिले जो सुबे सिह ने अपने ब्यान में बताया कि उसका लडक़ा रमन मजदूरी के लिये अपने मोटरसाइकिल पर घर से जाने लगा तो जब वह गांव बस अड्डा पर पहुंचा तो उसके गांव के बागड़ परिवार के दयानन्द, रमन व गोविंद उसके लडक़े का रास्ता रोक कर गालियां देने लगे तो उसका लडक़ा वहां से घर पर आ गया और यह बात उसने उसको बतलाई तो उसने अपने लडक़े को समझाया ओर कहा कि गाली देते है तो देने दो आप काम पर जाओ जब मेरा लडक़ा गांव फुलिया कला के अड्डा पर पहुंचा तो दोबारा से वहां अड्डा पर पहले से ही खड़े रामभुल, विकास, अशोक, दयानन्द, विरछभान, सूरजभान, बलराज, मुकेश, राजेन्द्र, बलवान, गुडडी, रवि,रविन्द्र, गुरबक्श, दिनेश, कुष्ण, दिनेश, सुब, रणदीप व नविन जो सभी अपने-2 हाथों में लठ वा गढ़ासे वा तेजदार हथियार लिए हुए थे और उसके लडक़े रमन को जमीन पर डालकर पिट रहे थे। रामभुल ने अपने हाथ में लठ, विकाश ने गडासा, अशोक ने गंडासा, दयानन्द ने भाला, बिरछभान ने गंडासी, बलराज ने लठ, मुकेश ने बिंडा, राजेन्द्र ने गंडासी, मुडडी ने बिंडा, रवि ने जैली, रविन्द्र ने गंडासी, गुरबक्श ने डन्डा, दिनेश ने डन्डा, कृष्ण ने लठ, सुब ने गन्डासी, रणदीप ने छुरा, नविन ने लठ अपने हाथों में लिये और अपने-2 हथियोरों से मार रहे थे तथा बलवान, दिनेश मारो-मारो कह रहे थे तथा जब वह और उसकी पत्नी संतरों उसके लडक़े के पास पहुंचे तो उसके लडक़े को छोड़ कर उसे और उसकी पत्नी पर टुट पड़े तो रविन्द्र ने उसके सिर में गंडासी मारी तथा दयानन्द ने भाल्ला उसकी टांग पर मारा, रामभुल ने मेरे को लठ मारा उसे व उसकी पत्नी को ज्यादा चोटें लगने के कारण जमीन पर गिर गये फिर हमारे को बचाने के लिये उसके परिवार के और सदस्य आये तो इन सभी आरोपियान ने अपने हथियारो से उन्हें भी चोटे मारी जो फिर वह और उसकी पत्नी संतरों, उसके लडक़े रमन ,गोविंद व उसके परिवार के दीपक, कृष्ण,सेवा सिंह,सुशिल चोटें लगने के कारण सरकारी एम्बुलेंस आई थी जो हमारे को नरवाना सरकारी हस्पताल नरवाना दाखिल करवा दिया था फिर हमारे को ज्यादा चोटे होने के कारण डा0. साहब ने उन्हें अग्रोहा का रैफर कर दिया था जो अब वह और उसका परिवार के सदस्य अग्रोहा हस्पताल में दाखिल हैँ। उसे व उसके परिवार के सदस्य को उपरोक्त आरोपियान ने अपने-2 हथियारों के साथ हमारे को चोटे मारी है। जिसकी शिकायत पर थाना सदर नरवाना में मुक्दमा नंबर 168 बीएनएस की धारा 115(2)118(1)126(2)190.191(2)191(3) के तहत मामला दर्ज है। पुलिस टीम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना सदर नरवाना की पुलिस टीम ने जांच के दौरान नामजद आरोपी अशोक, सूरजभान, विकास, रमन, सुरेश, चरणदास व राहुल वासी फुलिया कला जिला जींद को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछताछ के बाद की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
إرسال تعليق