बरवाला के पास कार का टायर फटने से दुर्घटना में एक महिला सहित चार लोगों की मौत




सभी मृतक नरवाना के सुरजाखेडा गांव के रहने वाले है

राज्य सभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला के गांव से है ।

नेशनल हाइवे हिसार चंडीगढ़ रोड़ पर बरवाला के बाई पास पर एक कार व ट्रक की भिडंत में एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों के शवों को मोस्टमार्टम के लिए हिसार ले जाया गया है। जहाँ कल उनका पोस्टमार्टम होगा ।


सभी मृतक नरवाना के सुरजाखेड़ा के रहने वाले है, हाल ही में नरवाना के प्रेम नगर में रहते है  सभी मृतक राज्य सभा सांसद  रणदीप सिंह सुरजेवाला के गांव में उनके गांव से महावीर सिंह सुरजेवाला की पत्नी का हिसार के अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनके दवाई दिलवाने के बाद कार में हिसार से नरवाना आ रहे थे। की बीच रास्ते बरवाला बाइ पास पर उनकी कार का टायर फट गया और कार विपरित दिशा में चली गई जहां उनकी सीधी टक्कर ट्रक से हो गई। कार ट्रक के नीचे घुस गई

जिस कारण कार में सवार 78 वर्षीय महावीर सुरजेवाला, 74 वर्षीय उनकी पत्नी रोशनी देवी, महावीर का 35

वर्षीय भतीजा संदीप उर्फ मिक्का व सुरजाखेडा गांव निवासी 30 वर्षीय सुनील की मौत हो गई ।

Post a Comment

أحدث أقدم