रामचंद्र खोथ राईस मिल सिरसा में हर्षोल्लास से मनाया 79वाँ स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता एक शब्द नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी है: भांभू 

स्वतंत्रता दिवस पर स्वच्छता और पोधा रोपण का लें संकल्प:बनवारी लाल खोथ 



सिरसा न्यूज :- रामचन्द्र खोथ राईस मिल परिसर सिरसा में 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर चौधरी ओम प्रकाश भांभू नम्बरदार गांव धींगतानीय व विशिष्ट अतिथि के तौर पर चौधरी बनवारी लाल खोथ उपस्थित हुए और कार्यक्रम की अध्यक्षता राईस मिल के मुख्य संरक्षक रामचंद्र खोथ एवं डॉ के के डूडी ,निदेशक आर सी के राईस मिल ने संयुक्त रूप से की ! 



इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओम प्रकाश भांभू और विशिष्ट अतिथि बनवारी लाल खोथ ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया और अपने संबोधन में कहा कि आज देश अपना 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस मना रहा है हम सभी इस अवसर पर देश की आज़ादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को नमन करते हैं और उनके बलिदान को याद करते हैं जिनकी बदौलत आज हम सभी खुली हवा में सांस ले रहे हैं! भाम्भू साहब ने कहा कि स्वतंत्रता एक शब्द एक जिम्मेदारी है !




 विशिष्ट अतिथि बनवारी लाल खोथ ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम सभी स्वच्छता का संकल्प लें और अपने घरों में और अपने आसपास पास अधिक से अधिक पौधे लगाएं और स्वच्छता का ध्यान रखें ताकि हम आने वाली पीढ़ियों के जीवन को सुरक्षित रख सकें और इस कार्यक्रम उपरान्त सभी अतिथियों के राईस मिल परिसर में बेलपत्र के पौधे लगाएं और उपस्थितजनों को लड़ुओं बांटे गए ।इस मौक़े पर आर सी के राईस मिल के सीईओ राहुल खोथ,एम डी कर्ण डूडी ,चीफ एकाउंटेंट प्रमोद खोथ,रमन भाम्भू असिस्टेंट मैनेजर नोरंग चाड़ीवाल,बहादुर नंदू व अनेकों लेबरजन उपस्थित रहे ।कार्यक्रम के अंत में राईस मील के डायरेक्टर डॉ के के डूडी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया ।

Post a Comment

أحدث أقدم