विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. बलवान सिंह मंडल ने बताया कि कृषि मेला में 40 प्रगतिशील किसानों को भी सम्मानित किया जाएगा।
हिसार : गांव खेड़ी बर्की की सुमित्रा देवी, गांव प्रभुवाला का कार्तिक।
सिरसा गांव ख्योंवाली से सावित्री, गांव सुकेरा खेड़ा से आशीष मेहता।
फतेहाबाद : गांव ढींगसरा से ज्योति, गांव नंगल खंड रतिया से सतीश कुमार।
भिवानी: गांव जुई से सुनीता, ढांणी किशन लाल से बलवान।
करनाल : गांव कुचपुरा से हीना देवी, गांव कैमला से सतपाल सिंह।
कैथल : गांव जसवंती से नीलम, गांव बात्ता से महेंद्र सिंह।
पलवल : मंडकोला की कुमारी एकता, किशोरपुर का दुले राम।
किसान गोष्ठियों का आयोजन होगा, जिनमें विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक किसानों की कृषि व पशुपालन संबंधी समस्याओं का हल बताएंगे।
महेंद्रगढ़ गांव सुन्दरह से संतोष,
गांव बेवल से करण सिंह।
पंचकूला सुभाष नगर कॉलोनी से रंजीत कौर, गांव दंदलावड़ से देवीसंत ।
फरीदाबाद : गांव बहादुरपुर से कविता, चिरसी निवासी रमन यादव।
रोहतक गांव पहरावर से सुनीता, भाली आनन्दपुर से नवीन कुमार।
जींद : गांव अहिरका की सुमित्रा देवी, गांव पिल्लुखेड़ा से विनोद ।
पानीपत : गांव बापौली से सुमनबाला, गांव आसन खुर्द से जयपाल ।
रेवाड़ी : गांव सीहा से चमन यादव,
मेले में कृषि संबंधी व कृषि औद्योगिकी प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिससे किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों व तकनीकों की जानकारी मिल
गांव शाहपुर से राजेन्द्र सिंह। यमुनानगर : गांव धानुपरा से पूनम देवी, गांव लाहडपुर से ज्ञानचंद ।
अंबाला : मानव विहार से अनीता कुमारी, गांव नग्गल राजपुताना से सुरेंद्र शर्मा।
कुरुक्षेत्र : गांव दबखेड़ी से पिंकी, गांव सिरसला से गुरदीप सिंह। सोनीपत : गांव मंडौरा से पूनम रानी, गांव राजलूगढ़ी से उमेश कुमार।
झज्जर : गांव बादली से नीलम, गांव माछरौली से सुरेन्द्र कुमार।
नूंह (मेवात) : गांव छपेड़ा से हरदम व गांव उजीणा से महेंद्र सिंह।
إرسال تعليق