राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला चाहरवाला में चांदी के सिक्के देकर प्रतिभाशाली बच्चों को किया सम्मानित

 



जसवंत बने सर्वसम्मति से एसएमसी प्रधान तो सुनील कुमार बने उपप्रधान 

चोपटा । राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला, चाहरवाला में एक विशेष सभा का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) के नए प्रधान और उप-प्रधान का चुनाव आगामी दो वर्षों के लिए किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्रों के अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, साथ ही गांव के कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। चुनाव प्रक्रिया के तहत जसवंत  को सर्वसम्मति से एसएमसी का प्रधान चुना गया, जबकि  सुनील कुमार को उप-प्रधान नियुक्त किया गया। विद्यालय प्रमुख  मोहनलाल ने नव-निर्वाचित सदस्यों को उनके कर्तव्यों और अधिकारों की जानकारी दी। और उन्हें विद्यालय विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। इस अवसर पर विद्यालय के पिछले वर्ष की कक्षा दसवीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। खुशबू, तमन्ना और प्रतिज्ञा को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय प्रमुख द्वारा चांदी के सिक्के देकर सम्मानित किया गया। अन्य होनहार विद्यार्थियों को प्रतीक चिह्न भेंट किए गए।

कार्यक्रम में अध्यापक सुरेंद्र कुमार, विजय सिंह, मोहनलाल, तथा गांव से  जसवंत बेनीवाल, अशोक दहिया, सुनील कुमार, रविंद्र भाखर, वजीर बिजारणिया, पूजा, माया, सुनीता, संतोष, शारदा सहित अनेक अभिभावक उपस्थित रहे। 

फोटो। चाहरवाला में होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए

Post a Comment

أحدث أقدم