ग्राम पंचायत कागदाना व समाजसेवी डॉ. धर्मपाल गढ़वाल द्वारा किया गया सम्मानित
एसएमसी की बैठक में दुर्गा देवी को प्रधान और अहमद अली को उपप्रधान सर्वसम्मति से चुना
चोपटा। ग्राम पंचायत कागदाना और समाजसेवी डॉ. धर्मपाल गढ़वाल के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कागदाना सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विधालय में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि श्री मांगेराम बैनीवाल की ओर से मेरिट में आने वाले कुल 27 विद्यार्थियों को मोमेंटो व 1000 रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। इससे बच्चों के उत्साह में अभूतपूर्व वृद्धि देखने को मिली।
समाजसेवी डॉ. धर्मपाल गढ़वाल ने इस अवसर पर विद्यार्थियों, विद्यालय स्टाफ एवं अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने स्कूल में एक वाटर कूलर भेंट किया गया। समाजसेवी संजीव सिंवर ने 5 पंखे भेंट किए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश ने हाल ही में घोषित बोर्ड परीक्षा परिणामों के साथ पिछले वर्षों के प्रदर्शन की भी जानकारी उपस्थित ग्रामवासियों को दी। उन्होंने बच्चों व शिक्षकों की सराहना करते हुए बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं व्यक्त कीं।
इसके उपरांत राजकीय कन्या उच्च विद्यालय कागदाना की स्कूल मैनेजमेंट कमेटी एस एम सी का सर्वसम्मति से पुनर्गठन किया गया, जिसमें श्रीमती दुर्गा देवी को प्रधान और अहमद अली को उपप्रधान नियुक्त किया गया। इस अवसर पर पूर्व एस एम सी सदस्यों को विदाई स्वरूप स्मृति भेंट देकर विद्यालय से जुड़े रहने की अपील की गई। कार्यक्रम के अंत में क्लस्टर हेड राजेश कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कागदाना ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, ग्रामवासियों व स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापित किया और इस तरह के आयोजनों को बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों व ग्रामवासियों ने स्कूल, स्टाफ और विद्यार्थियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
إرسال تعليق