चोपटा क्षेत्र के दर्जनभर गांवों में हुई बारिश, किसानों के चेहरे खिले, अब खाली पड़ी जमीन पर हो सकेगी नरमें की बिजाई



सवेरा समाचार। राजस्थान की सीमा से सटे हरियाणा के चोपटा क्षेत्र के दर्जनभर गांवों वीरवार शाम को हुई बारिश से किसानों के चेहरों पर खुशी छा गई। 



अब इन गांवों में सिंचाई अभाव में खाली पड़ी जमीन पर नरमे और कपास की बिजाई की जा सकेगी। किसानों का कहना है कि नहरी पानी की कमी के चलते जमीन में बिजाई नहीं हो पा रही थी अब बारिश हो गई है तो बिजाई  की जा सकेगी।



चोपटा क्षेत्र में कुम्हारिया, खेड़ी, कागदाना,  रामपुरा बगड़िया, जसानिया सहित कई गांवों में वीरवार शाम को बारिश हुई । 




किसान महेंद्र सिंह, सुभाष, जगदीश, विकास कुमार का कहना है कि पिछले करीब डेढ़ महीने से नहरबंदी के चलते नरमें और कपास की बिजाई का नहीं हो पा रही थी । जिस खेत खाली पड़े थे। उन्होंने जमीन को बिजाई के लिए तैयार कर रखा था। लेकिन पानी की कमी के चलते बिजाई कर पाना मुश्किल हो रहा था। अब बारिश हो गई है तो नर में और कपास की बिजाई की जा सकेगी । पशुओं के लिए हरे चारे की भी बिजई की जा सकेगी । इन्होंने बताया कि सरकार ने तो सिंचाई पानी में कटौती करके खेत खाली छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया था। लेकिन भगवान ने उनकी सुन ली है‌। अब बारिश हो गई है और अब खेतों में हरियाली छा जाएगी। 



ग़ौरतलब है की राजस्थान की सीमा से सटे हरियाणा के दर्जन भर गांवों में वीरवार को बारिश होने से करीब 15000 हेक्टेयर भूमि में नरमें और कपास की बिजाई की जा सकेगी। 



कृषि विकास अधिकारी शैलेंद्र सहारण का कहना है कि बिजाई का समय 20 मई तक है और  अब बारिश हुई है तो बिजाई करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। क्षेत्र में इस बार नरमें और कपास की बिजाई काफी कम हुई है। और मौसम भी बारिश का बना हुआ है ऐसे में अच्छी बारिश होने पर नरमे और कपास की बिजाई की जा सकती है।

Post a Comment

أحدث أقدم