हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) 2024 के लिए पंजीकरण का एक और अवसर दिया है।
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल-1,
2 व
3 का आयोजन 26 व 27 जुलाई (शनिवार-रविवार) को करवाया जाएगा। 26 जुलाई को लेवल-3 और
27 जुलाई को लेवल-2 व लेवल-1 की परीक्षा करवाई जाएगी।
जानकारी देते हुए बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश कुमार एवं सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने जारी एक प्रेस वक्तव्य में बताया कि एचटेट परीक्षा-2024 के लिए नवम्बर-2024 माह में पंजीकरण सम्पन्न करवाया गया था।
अब कुछ अभ्यर्थियों द्वारा
पंजीकरण का एक और अवसर देने के लिए अनुरोध किया गया है।
इसके दृष्टिगत शिक्षा बोर्ड द्वारा एचटेट परीक्षा-2024 के लिए पंजीकरण का एक और अवसर प्रदान किया गया है।
इच्छुक अभ्यर्थी
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक
के माध्यम से 1 जून सुबह साढ़े 11 बजे से 5 जून रात्रि 11 बजकर 59 मिनट तक
निर्धारित शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
फार्म का प्रिंट जरूर लें अभ्यार्थी
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी सूचना बुलेटिन (Information Bulletin) में दर्शाए गए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़कर/समझकर अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लें।
ऑनलाइन आवेदन व परीक्षा शुल्क के सफलतापूर्वक जमा करने के बाद अभ्यर्थी
पुष्टिकरण पृष्ठ (एप्लीकेशन फार्म) का प्रिंट लेना सुनिश्चित कर लें। शुल्क का
भुगतान 05 जून रात्रि 12 बजे तक करवाया जा सकता है।
6-7 जून को त्रुटि सुधार का दिया जाएगा
मौका।
उन्होंने आगे बताया कि केवल 1 से 5 जून तक पंजीकरण करने वाले अभ्यर्थी ही अपने विवरण, फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठें का निशान, लेवल, विषय के चयन (लेवल 2 व 3), जाति वर्ग, गृह राज्य व दिव्यांग श्रेणी में 6 जून दोपहर बाद से 7 जून तक ऑनलाइन संशोधन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि 5 जून के बाद ऑनलाइन आवेदन तथा 7 जून के
बाद विवरण संशोधन की अनुमति नहीं होगी। इस सन्दर्भ में कोई भी प्रार्थना/प्रतिवेदन
किसी भी माध्यम से स्वीकार नहीं किया जाएगा।
जाति वर्ग में परिवर्तन करते पर बकाया फीस के
अंतर का भुगतान करना होगा।
उन्होंने बताया कि 6 जून से 7 जून तक संशोधन करते समय अगर अभ्यर्थी अपने जाति वर्ग में एससी हरियाणा से अन्य जाति वर्ग या दिव्यांग श्रेणी हरियाणा से अन्य राज्य दिव्यांग श्रेणी में परिवर्तन करता है। तो उसे बकाया फीस के अन्तर का भुगतान करना होगा।
इसके अतिरिक्त अगर अभ्यर्थी अपने
जाति वर्ग में अन्य राज्य जाति वर्ग से एससी हरियाणा में परिवर्तन करता है या
दिव्यांग श्रेणी अन्य राज्य से दिव्यांग श्रेणी हरियाणा राज्य में परिवर्तन करता
है तो उसे जमा अतिरिक्त शुल्क वापिस देय नहीं होगा। फैक्स, ई-मेल, पत्र
आदि अन्य माध्यम से प्राप्त प्रार्थना-पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा।
दूसरे लेवल की परीक्षा के लिए भी कर सकते हैं
आवेदन
उन्होंने बताया कि यदि कोई अभ्यर्थी पंजीकरण करने के बाद अन्य लेवल की परीक्षा देने का इच्छुक है, तो वह उसी पंजीकरण के अन्तर्गत ही दूसरे लेवल के लिए आवेदन कर सकता है।
अभ्यर्थी नवीनतम
अपडेट के लिए वेबसाइट www.bseh.org.in का नियमित तौर पर अवलोकन करते रहें,
ताकि
वे किसी भी महत्वपूर्ण व अति-आवश्यक जानकारी/सूचना से वंचित न रह जाएं।
एक से ज्यादा आवेदन करने पर पात्रता की जाएगी
रद्द
उन्होंने आवेदक अभ्यर्थियों को सलाह दी कि अन्तिम तिथि की प्रतीक्षा किए बिना आवेदन प्रक्रिया तत्काल पूर्ण करें। यदि कोई अभ्यर्थी एक लेवल के लिए एक से अधिक आवेदन करता है, तो उसका आवेदन/पात्रता रद्द कर दी जाएगी।
यदि अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई उत्पन्न होती है तो वे शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी हैल्पलाईन नम्बर 8938001176, 8958001178 व ई-मेल आईडी htethelpdesk@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते हैं।
إرسال تعليق