संत कबीर जयंती पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दे दी सौगात, सफाई कर्मियों के वेतन में 2100 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा
- संत सरसाई नाथ मेडिकल कॉलेज में बनेगा 100 बेड का नशा मुक्ति केंद्र
- ऐलनाबाद में भी 30 बेड का नया नशा मुक्ति केंद्र बनाने की घोषणा
- सिरसा में मनाया गया राज्य स्तरीय समारोह
- मुख्यमंत्री ने नागरिकों से किया आह्वान, संत कबीर की वाणी को जीवन में अपनाएं, जातिवाद और भेदभाव से ऊपर उठ कर राष्ट्र निर्माण में दें सहयोग
सिरसा, 11 जून।
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने संत शिरोमणि कबीर दास जी की जयंती के अवसर पर सफाई कर्मियों के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए उनके मासिक वेतन में 2100 रुपये की वृद्धि की घोषणा की। इसके अलावा, सिरसा में बन रहे संत सरसाई नाथ मेडिकल कॉलेज में 100 बेड का नशा मुक्ति केंद्र बनाने की भी घोषणा की। साथ ही, डबवाली में स्थित नशा मुक्ति केंद्र में 10 बेड की संख्या को बढ़ाकर 30 बेड करने और ऐलनाबाद के सरकारी अस्पताल के पास 30 बेड का नया नशा मुक्ति केंद्र बनाने की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री आज संत-महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रचार प्रसार योजना के तहत जिला सिरसा में आयोजित संत शिरोमणि कबीर दास जयंती राज्य स्तरीय समारोह में उपस्थित जन को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 31 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने संकल्प पत्र में सफाई कर्मियों के वेतन को चरणबद्ध तरीके से 5 सालों में 26 हजार तक बढ़ाने का संकल्प लिया है, इसके लिए सरकार कटिबद्ध है। संकल्प पत्र में जो हमने कहा है उसे हम पूरा करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि संत कबीर भारतीय संस्कृति की ‘सर्वधर्म समभाव’ और ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ परम्परा के संवाहक और इतिहास के अनमोल रत्न थे। उनका जन्म ऐसे समय में हुआ, जब हमारा समाज अंधविश्वास, जात-पात और रूढ़िवादी परम्पराओं में जकड़ा हुआ था। संत कबीर ने अपने कर्म से वंदनीय स्थान प्राप्त किया। वे अपने समय के सबसे साहसी समाज-सुधारक थे। उन्होंने सभी धर्मों की कुरीतियों और रूढिय़ों पर कड़ी चोट की।
उन्होंने कहा कि संत कबीर दास जी जैसे संत-महात्माओं, ऋषि-मुनियों, पीर-पैगम्बरों और गुरुओं ने भूली-भटकी मानवता को जीवन का सच्चा रास्ता दिखाया है। ऐसी महान विभूतियों की शिक्षाएं पूरे मानव समाज की धरोहर हैं। उनकी विरासत को संभालने व सहेजने की जिम्मेदारी हम सबकी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधुनिक भारत के निर्माण में निभाई बड़ी भूमिका
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा संत कबीर जी के विचारों को आधुनिक भारत की नींव बताया है। संत कबीर जी के विचारों को आगे बढ़ाते हुए आजादी के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आधुनिक भारत के निर्माण में बड़ी भूमिका निभाई है। पिछले 11 सालों में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार ने कल्याणकारी योजनाएं चलाकर गरीबों को सशक्त व मजबूत करने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने भी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूल मंत्र पर चलते हुए समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं और नीतियां लागू की हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार का मूल दर्शन ‘अंत्योदय’ है, पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति का उत्थान है। यही संत कबीर का मार्ग है, यही हमारी नीतियों का आधार है। आज हमारी ट्रिपल इंजन सरकार तीन गुणा रफ्तार से संत कबीर द्वारा दिखाए गए मार्ग पर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि जब ‘वंचित अनुसूचित जाति’ के लिए आरक्षण के प्रावधान पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आया तो हरियाणा सरकार ने उस निर्णय को प्रदेश में लागू करने का काम किया और डीएससी समाज को उसका हक दिया।
सफाई कर्मियों का कल्याण
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने सफाई कर्मियों के हितों की रक्षा के लिए हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का गठन किया है। सफाई कर्मियों के लिए सुरक्षा और गरिमा की गारंटी दी है। सफाई कर्मियों की उनकी ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने की स्थिति में 5 लाख रुपये और सीवरेज में काम करते समय मृत्यु होने की स्थिति में 10 लाख रुपये की बीमा राशि का प्रावधान किया है। इसके अलावा, एजेंसियों के माध्यम से कार्यरत 5 हजार से अधिक सफाई कर्मियों को संबंधित पालिका के रोल पर लिया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत अनुसूचित जाति के गरीब परिवारों की 2 लाख 60 हजार बेटियों की शादी पर 71-71 हजार रुपये शगुन राशि दी गई। मकान की मरम्मत के लिए ‘अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना’ के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले अनुसूचित जाति के लोगों को मकान मरम्मत के लिए 80 हजार रुपये दिए जा रहे हैं। इस योजना के तहत अब तक 76,985 लाभार्थियों को 416 करोड़ रुपये की राशि दी गई है।
मुख्यमंत्री ने किया आह्वान, संत कबीर की वाणी को जीवन में अपनाएं, जातिवाद और भेदभाव से ऊपर उठ कर राष्ट्र निर्माण में दें सहयोग
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज हरियाणा एक-हरियाणवी एक की भावना से लागू की गई सरकार की हर योजना, हर नीति, हर निर्णय में संत कबीर की भावना बसती है। संत कबीर जी की वाणी आज भी उतनी ही प्रासंगिक है जितनी उस समय थी। उन्होंने नागरिकों का आह्वान किया कि हम सभी यह संकल्प लें कि संत कबीर की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे। उनकी वाणी को न केवल याद रखेंगे, बल्कि अपने आचरण में भी उतारेंगे। जातिवाद, भेदभाव, ऊंच-नीच से ऊपर उठकर, हम ‘एक भारत - श्रेष्ठ भारत’ की ओर बढ़ेंगे।
कार्यक्रम की संयोजक पूर्व सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने वर्षों से शोषित और वंचित समाज को एक नई पहचान, एक नई ताकत दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लगातार जन सेवा के लिए समर्पित रहते हैं और ‘सबका साथ, सबका विकास’ की भावना से हर वर्ग के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने संत कबीर की शिक्षाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि जिस तरह संत कबीर ने जात-पात के भेदभाव से ऊपर उठकर मानवता को सर्वोपरि माना, उसी भावना से मुख्यमंत्री पूरे समाज को साथ लेकर चल रहे हैं।
‘सामाजिक कुरीतियों को किया खत्म’
वहीं कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने डीएससी समाज के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को तुरंत लागू करते हुए उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने का ऐतिहासिक कदम उठाया, उसके लिए समस्त डीएससी समाज आभारी रहेगा। उन्होंने कहा कि संत कबीर दास जी हमेशा हमेशा समाज के प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे। उन्होंने समाज की कुरीतियों को दूर करने का काम किया।
कैबिनेट मंत्री रणवीर सिंह गंगवा ने अपने संबोधन में कहा कि संत कबीर साहब ने समाज में कुरीतियों को खत्म करने का काम किया। उनकी शिक्षाएं समाज के लिए हमेशा हमेशा मार्गदर्शन करती रहेगी।
स्वामी स्वदेश कबीर ने अपने संबोधन में कहा कि डीएससी समाज की मांग पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हमेशा गंभीरता से विचार करके उसे पूरा करते हैं। उन्होंने संत कबीर दास जी की जीवनी पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।
ये रहे मौजूद:
इस दौरान राज्यसभा सांसद सुभाष बराला, वरिष्ठï भाजपा नेता जवाहर सैनी, सिरसा जिला प्रभारी वेद फुल्लां, विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि, आईपीएस राजेश दुग्गल, उपायुक्त शांतनु शर्मा, पुलिस अधीक्षक डा. मयंक जैन, अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन, सीटीएम यश मलिक, प्रदेश मंत्री सुरेंद्र आर्य, जिला अध्यक्ष भाजपा सिरसा यतींद्र सिंह एडवोकेट, जिला अध्यक्ष भाजपा डबवाली रेणु शर्मा, नगर परिषद सिरसा के चेयरमैन शांति स्वरूप, वरिष्ठï नेता जगदीश चोपड़ा, पूर्व मंत्री देवेंद्र सिंह बबली, पूर्व मंत्री अनूप सिंह धानक, पूर्व विधायक दुड़ा राम, वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा, चेयरमैन देव कुमार शर्मा, जिलाध्यक्ष फतेहाबाद प्रवीण जोड़ा, गुरदेव सिंह राही, रोहताश जांगड़ा, पूर्व विधायक मक्खन सिंगला, रामचंद्र कंबोज, श्याम बजाज, बलदेव सिंह गरूवा, बलवान जांगड़ा, शीशपाल कंबोज, अमीर चंद मेहता, भूपेश मेहता, कपिल सोनी, सागर केहरवाला, सुरेश पंवार, संदीप खरकिया, मक्खन सिंह ख्योवाली, चंद्र प्रकाश बोस्ती, रतनलाल बामणिया, विनोद नागर, रेनूबाला डाबला, जोगीराम खुडिय़ा, राजू लाडवाल, धर्मवीर डाबला, विरेंद्र धनाना, विक्रम धनाना, सुमन शर्मा, बिमला सिंवर, अधीक्षण अभियंता आरके सभ्रवाल सहित भारी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
إرسال تعليق