ताजियाखेड़ा सिरसा में बड़ी चोरी की वारदात, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
सिरसा सवेरा समाचार : ताजियाखेड़ा
गांव में बीती रात एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। गांव निवासी मुकेश कुमार
पुत्र संतलाल ने डिंग थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 10
जून 2025 की रात को वह और उसका परिवार रोज़ की तरह खाना खाकर करीब 11:30
बजे सो गया था। लेकिन जब सुबह 11 जून को नींद खुली, तो
घर के अंदर रखी अलमारी से सोना, चांदी और नगदी गायब पाई गई।
पीड़ित मुकेश ने बताया कि चोर अलमारी में रखे
लगभग 40 तोला चांदी, 6 तोला सोना और ₹1,55,000
नकद लेकर फरार हो गए। इसके अलावा, अलमारी में रखे ज़रूरी दस्तावेज जैसे
आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक और ATM
कार्ड
आदि भी चोरी हो गए हैं।
पीड़ित ने बताया कि चोरी हुई नकदी में से कुछ
रकम उसके छोटे भाई की डेयरी बिजनेस की पेमेंट थी, जबकि बाकी घर की
जमा पूंजी थी।
पुलिस ने मुकेश की शिकायत पर धारा 305A व 331(4)
BNS के
तहत एफआईआर नंबर 148 दिनांक 11.06.2025 को थाना डिंग
में दर्ज की है। मामला ASI अनिल कुमार की निगरानी में दर्ज किया
गया और घटनास्थल का निरीक्षण कर सीन ऑफ क्राइम टीम को भी सूचित कर दिया गया है।
सिरसा चोरी की घटना, ताजियाखेड़ा
चोरी, सिरसा पुलिस, सोना-चांदी चोरी
إرسال تعليق