DSEU:दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय नए सत्र से युवाओं के कौशल विकास को लेकर 40 नए कोर्स शुरू करने जा रहा है। ये कोर्स नौकरी के साथ-साथ व्यावहारिक अनुभव और रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने में मदद करेंगे।
DSEU: अब युवा काम के साथ-साथ अपने कौशल को भी बढ़ा सकेंगे। दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय शैक्षणिक सत्र 2025-26 से ऐसे ही कोर्स शुरू करने जा रहा है जो युवाओं की नौकरी में काफी उपयोगी होंगे।
जुलाई में शुरू होने वाले सत्र के लिए पीजी
डिप्लोमा, यूजी व सर्टिफिकेट स्तर पर चालीस नए कोर्स शुरू करने जा रहा है। इनसे
जहां युवाओं को अपने कौशल को बढ़ाने का अवसर मिलेगा बल्कि कुछ ऐसे भी पाठ्यक्रम
हैं जो कि सांध्यकालीन कक्षाओं में भी संचालित किए जाएंगे।
विवि शैक्षणिक सत्र 2025-26 दाखिला प्रक्रिया मई के अंत या जून की शुरुआत
में होगी। कुलपति प्रो. अशोक कुमार नगावत ने बताया कि इस बार चार ऐसे प्रोग्राम
सांध्यकालीन कक्षाओं में होंगे। उन्होंने
कहा कि कई कंपनियों के कार्यालय वीकेंड में बंद होते हैं। ऐसे में युवा इनका लाभ
ले सकते हैं।
सांध्यकालीन कक्षाओं का समय अभी तक तय नहीं किया गया। प्रयास यह है कि इन्हें शाम 6 बजे के बाद शुरू किया जाए। चालीस पाठ्यक्रमों को विवि की बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट से मंजूरी मिल चुकी है।
इनमें से कई ऐसे हैं जिन्हें नौकरी करने वाले युवाओं को ध्यान में रखकर शुरू किया जा रहा है।
इमरजिंग टेक्नोलॉजी में पांच वर्षीय इंटिग्रेटिड एमटेक भी शुरू
किया जा रहा है। जिसमें डिप्लोमा,
डिग्री, व ड्यूल डिग्री का लाभ मिलेगा। कई
कोर्स ऐसे हैं जो कि दसवीं के बाद किए जा सकते हैं।
विश्वविद्यालय में पहले से ही 43 प्रोग्राम 22 परिसर में संचालित
होते हैं।
डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग (ग्रीन इंफ्रास्ट्रक्चर),
बीएस हॉस्पिटेलिटी एंड होटल मैनेजमेंट, बीबीए ऑफिस मैनेजमेंट (एआई ड्राइवन),
बीएससी फिजिकल साइंसेज,
बीएस इनवॉयरमेंटल साइंस, बीएस एंटरप्रेन्योरशिप,
बीएस फैसिलिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट, बीएससी लाइफ सांइसेज,
बी.डिजाइन जेम्स एंड ज्वैलरी डिजाइन,
यूजी सर्टिफिकेट एआई इन ऑफिस ऑपरेशन,
यूजी सर्टिफिकेट कोर्स इन रिफ्रीजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग,
स्किल, यूजी सर्टिफिकेट कोर्स इन फूड प्रोडक्शन,
यूजी सर्टिफिकेशन कोर्स इन वेल्डिंग टेक्नोलॉजी,
यूजी सर्टिफिकेट कोर्स इन इंस्टालेशन।
सोलर पैनल रिपेयर पर भी कोर्स
टेस्टिंग मैनटेनेंस एंड रिपेयर ऑफ
सोलर पैनल, यूजी सर्टिफिकेट इन कनर्जवेशन टेक्सटाइल, यूजी सर्टिफिकेट इन
कनर्जवेशन ऑफ पेपर, एमबीए एंटरप्रेन्योरशिप, एमएस प्रोगराम इन क्वांटम कंप्यूटिंग
एंड टेक्नोलॉजी, एमएस नेनो मैटीरियल एंड नेनो टेक्नोलॉजी, एमएस सस्टेनेबिलिटी
साइंसेज।
सेमीकंडक्टर पर भी होगा पाठ्यक्रम
पीजी डिप्लोमा इन सेमीकंडक्टर चिप डिजाइन एंड फैब्रिकेशन,
पीजी डिप्लोमा इन डायलेसिस थैरेपी टेक्नोलॉजी,
पीजी डिप्लोमा इन इमरजेंसी मेडिकल टेक्नोलॉजी,
बीटेक टूल इंजीनियरिंग,
बीटेक इन रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशमन,
यूजी डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट, बैचलर इन लाइब्रेरी साइंस,
पीजी डिप्लोमा इन
स्मार्ट ऑफिस मैनेजमेंट समेत अन्य प्रोग्राम।
सांध्य कालीन नए
प्रोग्राम
एमबीए फाइनेंस, पीजी डिप्लोमा इन
ईवेंट मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन डेटा एनॉलिसिस एंड पब्लिक पॉलिसी, पीजी डिप्लोमा इन
एआई एंड इंटेलिजेंट सिस्टम।
إرسال تعليق